भारतीय बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाएँ दी जाती हैं, जिसकी वजह से उन्हें एफडी और सेविंग्स अकाउंट में अच्छा ब्याज मिलता है। ऐसे में आज हम आपको वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से उन्हें पूरे 2 लाख रुपए फायदा मिल सकता है।
क्या है जीवनधारा बचत खाता?
केनरा बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के हित को ध्यान रखते हुए जीवनधारा बचत खाता की शुरुआत की है, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को खास सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। इस जीवनधारा बचत खाते को 0 बैलेंस में खुलवाया जा सकता है, जिसके लिए ग्राहक की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होना अनिवार्य है।
इस खाते में जमा पैसों पर सालाना 2.9 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में डेबिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान की जाती है। यानी बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिक से डेबिट कार्ड को जारी रखने के लिए कोई फीस नहीं ली जाती है, जबकि अन्य नागरिकों को डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर फीस देनी पड़ती है।
हालांकि जीवनधारा बचत खाता में पूरे 1 साल तक न्यूनतम 1, 700 रुपए बैलेंस होना जरूरी है, जिसके आधार पर वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा जीवनधारा बचत खाताधारक को लोन की सुविधा भी दी जाएगी, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिक बैंक से 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
इसके अलावा अगर किसी वरिष्ठ नागरिक के पास पेंशन खाता मौजूद है, तो उस स्थिति में उसे 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा। जीवनधारा बचत खाताधारकों को SMS अलर्ट, इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट, नेट बैंकिंग और फ्री चेकबुक की सुविधा भी दी जाती है।
Read Also: शादीशुदा लोगों की फिर हुई मौज, इस योजना के तहत सरकार देगी 2.2 लाख रुपए