PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में ट्विटर के माध्यम से E-Auction आयोजित करने का ऐलान किया है। अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने सम्बंधित पीएनबी ब्रांच से संपर्क करना होगा।
देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पीएनबी इस समय कर्जे की रिकवरी के लिए वह अपनी प्रॉपर्टी को सस्ते दामों पर बेच रहा है। इस प्रॉपर्टी में आप रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, कमर्शियल प्रॉपर्टी, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी और सरकारी प्रॉपर्टी को आसानी से खरीद सकते हैं। यह खरीदारी ई-ऑक्शन के माध्यम से की जाएगी।
बैंक ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रॉपर्टी ई-ऑक्शन 29 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा इसके अलावा आने वाले दिनों में भी ऑक्शन के जरिए पीएनबी के प्रॉपर्टी की बिक्री करने की योजना बना रही है।
Mega E Auction offer mega opportunities!
— Punjab National Bank (@pnbindia) November 27, 2022
Get set to bid for residential and commercial properties on https://t.co/N1l10rJGGS#MegaEauction #Auction pic.twitter.com/gqosZxfClW
ई-ऑक्शन में कितनी प्रॉपर्टी है शामिल
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्वीट पर इस बात की जानकारी दी कि वह इस ई-ऑक्शन में 13308 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, 2572 कमर्शियल प्रॉपर्टी, 1358 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, 98 एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी, 34 सरकारी प्रोपर्टी, और 12 बैंक पार्टिसिपेटिंग प्रॉपर्टी को शामिल किया है।
इसके अलावा आने वाले 7 दिनों में वह 1862 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, 367 कमर्शियल और 186 इंडस्ट्रियल प्रोपर्टी की नीलामी करने की योजना बना रही है।
वहीं अगले 30 दिनो में 3885 रेसिडेंशियल, 781 कमर्शियल और 399 इंडस्ट्रियल प्रोपर्टी की नीलामी होनी है। यह वह प्रॉपर्टीज है जो डिफॉल्ट सूची में शामिल है। इस ऑक्शन में भाग लेने के लिए आप इस वेबसाइट https: / / ibapi. in पर भी विजिट कर सकते हैं।
E-Auction में लें भाग
अगर आप PNB के द्वारा आयोजित इस ई-ऑक्शन में भाग चाहते हैं तो आपको इसकी वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
यहाँ पर दी गई नोटिस में संपत्ति के लिए अर्नेस्ट (EMD) मनी जमा करनी होगी।
इसके अलावा सम्बंधित बैंक से केवाईसी डॉक्यूमेंटेशन कराना होगा।
ऑक्शन में भाग लेने के लिए डिजिटल सिग्नेचर भी जरूरत पड़ेगी।
सम्बंधित ब्रांच से EMD जमा कराने और केवाईसी डॉक्यूमेंट दिखाने के बाद आप ऑक्शन में आसानी से भाग ले सकते हैं।
आपको बता दें कि पीएनबी पिछले कुछ समय से लोन की राशि को रिकवर करने के लिए योजना बना रहा है। बैंक लोगों को कर्ज देते वक्त उसकी रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी गिरवी रख लेती है।
अगर लोन समय से नहीं भरा गया तो बैंक वसूली के लिए उस संपत्ति की नीलामी कराती है यही कारण है कि पीएनबी ने ई-ऑक्शन करा रहा है। इन प्रॉपर्टीज की नीलामी करने की जानकारी ट्विटर पर साझा की है।
Read Also: SBI ने एटीएम से कैश निकालने के नियम में किया बदलाव, वक्त रहते जान लिजिए वरना अटक जाएंगे पैसे