अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो बैंक में फिक्सड डिपॉजिट में पैसे निवेश करके अच्छा ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए खुश खबरी है। इन दिनों बहुत से भारतीय बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है, जिसकी वजह से ग्राहक को फिक्सड डिपॉजिट पर अच्छा खासा ब्याज मिल सकता है।
इन बैंकों में मिलेगा अच्छा रिटर्न
इस मामले में देश के 5 बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं, जिसमें डीसीबी बैंक, सिटी यूनियन बैंक, एएमयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक और Indusind बैंक का नाम शामिल है। ऐसे में अगर आप इन पांचों में से किसी एक बैंक में भी एफडी में पैसे निवेश करते हैं, तो आपको 7 से 9 प्रतिशत का ब्याज मिल सकता है।
डीसीबी बैंक आम नागरिकों को एफडी पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकि सिटी यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं एएमयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से एफडी पर 6.95 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है, जबकि यस बैंक और Indusind बैंक एफडी पर 6.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं।
वहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक की कैटेगिरी में आते हैं, तो आपको बैंक की तरफ से एफडी पर 8 से 9 प्रतिशत का ब्याज मिल सकता है। इसके साथ ही यह बैंक एफडी पर 1.5 लाख रुपए तक के ब्याज तक टैक्स में छूट भी प्रदान कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को अच्छा मुनाफा हो सकता है।
एफडी पर मिलेगी टैक्स से छूट
इतना ही नहीं यह पांचों बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर टैक्स से भी छूट दे रहे हैं, जिसकी वजह से अगर आप 5 साल की अवधि के लिए एफडी में पैसे निवेश करते हैं तो एफडी पर मिलने वाला ब्याज हर साल सेविंग अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा। इस तरह एफडी पूरी होने की स्थिति में ग्राहक को सिर्फ 10 प्रतिशत टीडीएस चार्ज देना होगा, जिसे वह आईटीआर क्लेम के जरिए वापस प्राप्त कर सकता है।
Also Read: 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये 4 जरूरी नियम, 30 नवंबर से पहले निपटा ले, सीधा आपकी जेब पर होगा असर