Homeटेक & ऑटोपहली बार सिर्फ 818 रुपए में मिल रहा है Iphone 14, जानें...

पहली बार सिर्फ 818 रुपए में मिल रहा है Iphone 14, जानें क्या है ये धांसू डील

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा, जिसे आइफोन खरीदने की चाह नहीं होगी वरना हर कोई इस ब्रांड का मोबाइल चलाने की इच्छा रखता है। लेकिन एप्पल के मोबाइल फोन की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आम नागरिक उसे खरीदने से पहले 100 बार जरूर सोचता है, जिसकी वजह से आइफोन कई लोगों की पहुँच से बहुत दूर है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सिर्फ 10 डॉलर यानी 818 रुपए की कीमत पर एप्पल की नई सीरीज आइफोन 14 खरीद सकते हैं। यह शानदार ऑफर वेरिज़ोन ब्लैक फ्राइडे सेल पर मिल रहा है, जिसमें आइफोन 14 की कीमत सबसे कम है।

वेरिज़ोन ब्लैक फ्राइडे सेल

एप्पल के फोन पर भले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर ज्यादा डिस्काउंट नहीं मिलता है, लेकिन वेरिज़ोन ब्लैक फ्राइडे सेल पर आप इस ब्रांड के फोन को बहुत ही सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। वेरिज़ोन एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिस पर आए दिन महंगे ब्रांड्स पर भारी डिस्काउंट मिलता है।


ऐसे में अगर आप वेरिज़ोन से ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कंपनी का डेटा प्लान खरीदना होगा। यह डेटा प्लान बिल्कुल मोबाइल फोन के डेटा प्लान की तरह होता है, जिसकी कीमत 35 डॉलर यानी 2, 858 रुपए के आसपास होती है। यह डेटा प्लान पूरे 36 महीनों तक वैलिड रहता है, यानी इस दौरान आप महंगे ब्रांड्स के समान को सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।

818 रुपए में घर ले जाए आइफोन 14

ऐसे में अगर आप वेरिज़ोन का डेटा प्लान लेकर इस वेबसाइट से आइफोन 14 की खरीददारी करते हैं, तो उसकी कीमत सिर्फ 818 रुपए होगी। हालांकि यह डील सिर्फ ब्लैक फ्राइडे सेल पर ही मिलती है, इसलिए अगर आप आइफोन 14 को 818 रुपए में खरीदना चाहते हैं तो आपको इस सेल के दौरान ही शॉपिंग करनी होगी।

वेरिज़ोन डेटा प्लान के तहत ग्राहक सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग का लाभ ही नहीं उठा सकता है, बल्कि इसमें 5GB हाई स्पीड 5G इंटरनेट की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा ग्राहक Hulu, Disney Plus और ESPN Plus जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्मस की सुविधा का लाभ उठा सकता है, जिससे उसका मनोरंजन होता रहता है।

आपको बता दें कि आइफोन 14 में 6.7 इंच की शानदार डिस्प्ले और A15 का बायोनिक चिपसेट मिलता है, जबकि इस फोन में तीन कॉन्फिगरेशन उपलब्ध होते हैं। आइफोन 14 में 6 GB रैम और 128 GB, 256 GB और 512 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि इस फोन की असल कीमत 1, 29, 900 रुपए के आसपास है।

इसे भी पढ़ें – फ्लिपकार्ट ने फिर से शुरू की Iphone पर धमाकेदार सेल, एक्सचेंज के साथ बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं फोन

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular