भारत में Infinix ब्रांड का बाज़ार काफी फैला हुआ है, जो बजट फ्रेंडली मोबाइल फोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अब यह कंपनी भारतीय बाज़ार में 5G फोन उतारने की तैयारी कर रही है, जिसकी कीमत महज 12 हजार रुपए होगी और यह मोबाइल फोन में एडवांस फीचर्स से लेस होगा।
इस नए फोन को Infinix Hot 20 5G नाम दिया गया है, जिसे कंपनी द्वारा 3 दिसम्बर 2022 को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि मार्केट में पहले से ही Hot 20 मोबाइल फोन की सीरीज मौजूद है, लेकिन 5G के इस दौर में कंपनी अपने ग्राहकों को हाई इंटरनेट सुविधा देने के लिए नया फोन लॉन्च कर रही है।
12 हजार रुपए में खरीदे 5G फोन
आगामी 3 दिसम्बर को लॉन्च होने वाले Infinix Hot 20 5G को लेकर ग्राहक का काफी उत्साहित हैं, जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले और 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है, जबकि Hot 20 5G फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर पावर बटन की सुविधा भी मौजूद है।
इतना ही नहीं इस 5G स्मार्ट फोन में 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जबकि फोन में 4 GB और 128 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल जाती है। आप चाहे तो इस फोन में एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी कार्ड भी इंस्टॉल कर सकते हैं, जबकि फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
Infinix Hot 20 5G फोन में आपको 5, 000 mAh की बैटरी मिल जाएगी, जो काफी दमदार और लॉन्ग लास्टिंग होती है। इतना ही नहीं इस फोन की बैटरी को चंद मिनटों में 0 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज किया जा सकता है, जो फास्ट चार्जिंग के फीचर को सपोर्ट करता है।
हालांकि Hot 20 5G बाज़ार में सबसे सस्ता 5G फोन नहीं होगा, क्योंकि मार्केट में पहले से ही Lava का Blaze 5G फोन उपलब्ध है और उसकी कीमत 10, 999 रुपए है। लेकिन Infinix Hot 20 5G फोन में ग्राहक को कई तरह के एडवांस फीचर्स मिल जाएंगे, जिसकी वजह से इसकी कीमत 12, 000 रुपए रखी गई है।
इसे भी पढ़ें – फ्लिपकार्ट पर चल रही है धांसू सेल, 25,499 रुपए में घर ले जाए 46 हजार वाला ये धाकड़ स्मार्टफोन