पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को गोवा पर्यटन विभाग की तरफ से नोटिस भेजा गया है, जिसकी वजह से युवराज सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। युवराज सिंह ने गोवा में स्थित पर्सनल विला बिना इजाजत के होमस्टे के लिए किराए पर दे दिया था, जिसकी वजह से अब उन्हें गोवा पर्यटन विभाग की तरफ से नोटिस भेजा दया है।
दरअसल गोवा पर्यटन व्यापार अधिनियम 1982 के तहत राज्य में बिना अनुमति और रजिस्ट्रेशन के निजी विला को होमस्टे के लिए किराए पर देना गैर कानूनी है, जिसकी वजह से पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को नियम का उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा गया है।
युवराज सिंह का गोवा के मोरजिम में कासा सिंह नाम से शानदार विला मौजूद है, जिसे उन्होंने होमस्टे के लिए किराए पर दिया था। ऐसे में गोवा पर्यटन विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि मोरजिम में स्थित आवासीय परिसर को कथित तौर पर होमस्टे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध है।
इस नोटिस में युवराज सिंह से यह पूछा गया है कि उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही क्यों नहीं की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें 8 दिसम्बर को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत सुनवाई के लिए पेश होने का आदेश भी दिया गया है, ऐसे में अगर युवराज सिंह सुनवाई के लिए नहीं पहुँचते हैं तो यह माना जाएगा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बिल्कुल सही हैं।
उस स्थिति में युवराज सिंह के ऊपर धारा 22 के तहत अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए 1 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है, इसलिए जरूरी है कि युवराज सिंह अपनी बात कहने के लिए सुनवाई में पेश हों वरना उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें – एमएस धोनी ने खरीदी Kia की नई इलेक्ट्रिक कार, 18 मिनट में फुल चार्ज होकर 700 KM चलती है