भारत में बहुत सारे लोग Vivo के स्मार्ट फोन्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी पिक्चर क्वालिटी काफी बेहतरीन होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Vivo ने हाल ही में नए मॉडल का मोबाइल फोन लॉन्च किया है, जिसके शानदार फीचर्स के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएगा।
Vivo ने इस फोन को Y01A नाम दिया है, जिसमें 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है। इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में एचडी रिजॉल्यूशन स्क्रीन भी दी गई है, जबकि फिंगरप्रिंट स्कैनर को फेस अनलॉक के फीचर के साथ रिप्लेस किया गया है।
Vivo Y01A फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जबकि 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और एक एलईडी फ्लैश की सुविधा उपलब्ध है। इस फोन में आपको 5, 000 mAh की बैटरी मिलती है, जबकि P35 का चिपसेट और 10W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज, डबल सिम, 4जी वीओएलटीई और डबल बैंड वाई-फाई का फीचर मौजूद है।
आपको बता दें कि Vivo Y01A की कीमत 9 हजार रुपए है, जो सैफायर ब्लू और एलिगेंट ब्लैक जैसे रंगों में मिल जाता है। फिलहाल यह फोन बाज़ार में उपलब्ध नहीं है, लिहाजा आपको इसकी खरीददारी ऑनलाइन ही करनी होगी। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि साल के अंत तक Vivo Y01A बाज़ार में बिकने लगेगा।
इसे भी पढ़ें – 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च किया नया फोन, 5G फीचर को भी करता है सपोर्ट