Business Idea : शहरों में रहने वाले लोगों को अक्सर यह शिकायत रहती है कि उनके पास खुला आंगन या खाली जगह नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें छोटी बालकनी या फिर छत से ही संतुष्ट होना पड़ता है। ऐसे में इतनी छोटी जगह में न तो पार्टी की जा सकती है और न ही कोई बिजनेस, जिसकी वजह से छत ज्यादातर समय खाली पड़ी रहती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर की छत का इस्तेमाल करके आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अलग से मेहनत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। ऐसे में आज हम आपके साथ छत से जुड़े कुछ बिजनेस आइडियाज़ (Business Idea) शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आजमा कर आप मालामाल हो सकते हैं। खाली
सोलर पैनल के जरिए कमाए पैसे
अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं, तो इससे निर्मित होने वाली ऊर्जा से आपका बिजली का बिल न के बराबर आएगा। इसके अलावा आप अतिरिक्त बिजली को राज्य के विद्युत केंद्र में प्रति यूनिट की दर से बेच सकते हैं, जिसकी वजह से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने के लिए आम लोगों को मदद दी जा रही है, जिसका फायदा उठाकर आप भी अपने घर की छत पर ज्यादा वॉट वाला सोलर पैनल लगवा सकते हैं। एक सोलर पैनल लगभग 25 साल तक बिजली बनाने का काम करता है, जो कमाई का बेहतरीन जरिया बन सकता है।
छत पर लगवाएँ मोबाइल टॉवर
बड़े शहरों में ज्यादा भीड़भाड़ और ऊंची बिल्डिंग होने की वजह से मोबाइल टॉवर लगाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होती है, मोबाइल कंपनियाँ आम लोगों के घर की छत पर टॉवर लगाने का विकल्प तलाश करती हैं। ऐसे में अगर आपके घर की छत खाली पड़ी है, तो आप उसे किराए पर दे सकते हैं।
ऐसे में कंपनी द्वारा आपके घर की छत पर मोबाइल टॉवर खड़ा कर दिया जाएगा, जिसके बदले आपको हर महीने कंपनी की तरफ से किराए के रूप में 25 से 30 हजार रुपए मिलेंगे। हालांकि घर की छत पर मोबाइल टॉवर लगवाने से पहले आपको स्थानीय नगर निगम से अनुमति लेनी होगी।
बैनर और होर्डिंग्स के जरिए कमाई
अगर आपका घर मैन रोड या फिर ब्लॉक में मौजूद है, जहाँ आने जाने वाले लोगों की नजर सीधे पड़ती है तो यह आपके लिए मुनाफा कमाने वाली बात है। आप अपने घर की छत पर किसी कंपनी या इंस्ट्टीयूट का बैनर या होर्डिंग लगवा सकते हैं, जिसके बदले विज्ञापन एजेंसी आपको हर महीने अच्छा खासा किराया अदा करेगी।
इसे भी पढ़ें –
- महज 10 से 15 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 40 से 50 हजार रुपए की कमाई
- घर बैठे कमा सकते हैं 20 से 40 हजार रुपए, बस स्मार्टफोन और इंटरनेट की पड़ेगी जरूरत
- अमूल के साथ शुरू कर सकते हैं बिजनेस, इतने पैसे निवेश करके खरीदे फ्रेंचाइजी
- नौकरी के साथ शुरू कर सकते हैं ये सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
- Winter Business ideas : सर्दी के सीजन में शुरू कर सकते हैं ये 8 बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई