Homeबिज़नेसगाँव से भी शुरू कर सकते हैं ये हाई डिमांड बिजनेस, घर...

गाँव से भी शुरू कर सकते हैं ये हाई डिमांड बिजनेस, घर बैठे होगी लाखों रुपए की कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में इन दिनों ज्यातादर युवा बिजनेस (Business) करना चाहते हैं, जिसमें कम लागत में अधिक कमाई होती है। लेकिन किसी भी तरह से बिजनेस को शुरू करने से पहले बाज़ार में उसकी मांग और जरूरत का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि उसके दम पर ही बिजनेस में मुनाफा कमाया जा सकता है।

ऐसे में अगर आप भी अपना व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन यह समझ नहीं आ रहा कि किस क्षेत्र में पैसा लगाया जाए तो हम आपको बता दें कि आप एलईडी बल्ब का बिजनेस (LED Bulbs Business) शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसकी मांग गाँव से लेकर शहर हर जगह होती है, जबकि इससे अच्छी कमाई भी की जा सकती है।

एलईडी बल्ब का बिजनेस | LED Bulb Business

रात के अंधेरे को दूर करने में बल्ब की अहम भूमिका होती है, जो बिजली का इस्तेमाल करते हुए पूरे घर और सड़कों पर रोशनी बिखेर देता है। आज कल गाँव से लेकर शहर तक हर जगह एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह बिजली की खपत बहुत ही कम करता है।

ऐसे में अगर आप एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस (LED Bulbs Making Business) शुरू करते हैं, तो आपको सरकार की तरफ से ट्रेनिंग और मदद भी दी जाएगी। एलईडी बल्ब को बनाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से यह लंबे समय तक चलता है और जल्दी टूटता भी नहीं है।

सरकारी संस्थानों में दी जाती है ट्रेनिंग

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत शहरों के साथ-साथ गाँव और कस्बों में भी युवाओं को LED Bulb बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वह खुद इस व्यवसाय की शुरुआत कर सके। इसके अलावा सरकार की तरफ से युवाओं को बल्ब बेचने, सब्सिडी और उसकी मार्केटिंग से सम्बंधित जानकारी भी मुहैया करवाई जाती है।

ऐसे में आप सिर्फ 50 हजार रुपए का निवेश करके LED Bulb बनाने का काम शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आपको एक छोटी-सी दुकान या कमरे को किराए पर लेना होगा। इन पैसों में एलईडी बल्ब बनाने के लिए जरूरी कच्चा माल भी खरीदा जा सकता है, जबकि एक से दो लोगों की मदद से घर बैठे एलईडी बल्ब बनाकर तैयार किए जा सकते हैं।

एक सामान्य LED Bulb की लाइफ 50 हजार घंटे तक होती है, जिसके बाद वह खत्म हो जाता है। वहीं एक सीएफएल बल्ब 8 हजार घंटों तक काम करता है, जबकि इस तरह के बल्ब का इस्तेमाल घर से लेकर दुकान, मॉल और पब्लिक प्लेस में बड़े पैमाने में किया जाता है। ऐसे में एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस शुरू करके आप कम लागत में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

आप चाहे तो LED Bulb बनाने की ट्रेनिंग लेने के लिए भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी से भी संपर्क कर सकते हैं, जो नई दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी में LED Bulb बनाने का कोर्स करवाया जाता है, जिसकी फीस सिर्फ 5 हजार रुपए है। ऐसे में आप यह कोर्स करने के बाद LED Bulb बनाने का काम शुरू कर सकते हैं, जिसकी मार्केट में हर वक्त डिमांड रहती है।

इसे भी पढ़ें –

Winter Business ideas : सर्दी के सीजन में शुरू कर सकते हैं ये 8 बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

नौकरी के साथ शुरू कर सकते हैं ये सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

घर बैठे कमा सकते हैं 20 से 40 हजार रुपए, बस स्मार्टफोन और इंटरनेट की पड़ेगी जरूरत

अमूल के साथ शुरू कर सकते हैं बिजनेस, इतने पैसे निवेश करके खरीदे फ्रेंचाइजी

इन 5 गंदी आदतों की वजह से हमेशा खाली रहती है इंसान की जेब, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular