Diwali 2022 Kaudi ke upay : दीपों का पर्व दीपावली 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दीपावली का पर्व पूरा भारत वर्ष काफी धूमधाम तरीके से मनाता है। दरअसल, इसी दिन भगवान श्री राम 14 साल का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे और उनके अयोध्या लौटने की खुशी में सभी ने दीपों से उनका स्वागत किया था और तभी से हर वर्ष दीपों का पर्व दीपावली मनाया जाता है। दीपावली पर गणेश भगवान, लक्ष्मी माता और कुबेर भगवान की पूजा की जाती है।
शास्त्रों के अनुसार दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी धरती पर आकर लोगों के घरों में विचरण करती हैं। ऐसे में शास्त्रों में माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिए पूजा में कई तरह की नियम और कानूनों की पालना करने की बात कही गई है। कहा जाता है कि अगर इन नियमों की पालना कोई करता है तो माँ लक्ष्मी उस पर विशेष रूप से ध्यान देती हैं और इन्हीं नियमों में से एक नियम पीली कौड़ी का नियम है दरअसल, पीली कौड़ी का उपयोग यदि आप माता लक्ष्मी के पूजा के दौरान करते हैं तो माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं।
ऐसे में इस लेख में हम आपको पीली कौड़ी से जुड़ी कुछ फैक्ट्स (Kaudi ke upay) की बातें बताने वाले हैं। इन फैक्ट्स की पालन करके आप अपने घर में सुख, शांति तथा संपन्नता प्राप्त कर सकते हैं।
दीपावली के दिन पीली कौड़ियों का ऐसे करें उपयोग | Diwali 2022 Kaudi ke upay
1-दीपावली के पूजा के दौरान माता लक्ष्मी की पूजा करते समय पांच पीली कौड़ियों को तथा 9 गोमती चक्रों को पूजा करने वाले स्थान के पास रख दें। इतना ही नहीं इसके बाद आप विधि विधान से माँ लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबेर की पूजा कर सकते हैं और दिवाली के पूजा के अगले दिन आप इन पांच पीली कौड़ियों और 9 गोमती चक्रों को लाल कपड़े में बाँधकर अपने तिजोरी में रख दें। हिंदू धर्म के मान्यताओं के अनुसार यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में सुख और समृद्धि आएगी।
2-दिवाली के पूजा के दौरान पांच पीली कौड़ियों और 9 गोमती चक्रों के अलावा 11 कौड़ियों को और रखें और दिवाली की पूजा संपन्न होने के बाद अगले दिन इन कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बाँधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर बाँध दें। इससे आपके घर में लक्ष्मी जी का वास होता है और ऐसे में आपका घर हमेशा संपन्नता से भरा रहता है।
3-दिवाली के पूजा के दौरान पांच कौड़ीयों को हल्दी और केसर के घोल के अंदर भिगों के रख दें और इसके बाद माता लक्ष्मी के बीज मंत्रों का जप करें और इसके बाद इन पांचों कौड़ियों को माता लक्ष्मी को सौंप दें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं और माता लक्ष्मी जब किसी से प्रसन्न होती हैं तो जीवन में उसे किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होती है।
4-दीपावली की शाम को पांच पीली कौड़ी, काली हल्दी और पांच साबुत सुपारी को गंगाजल की मदत से साफ करके लाल कपड़े मैं बाँध ले और इसके बाद माँ लक्ष्मी की पूजा के दौरान इसको पूजा थाली में रख दें और जब दिवाली की पूजा संपन्न हो जाए तो अगले दिन इसको आप किसी सुरक्षित स्थान जहाँ पर जहाँ आप अपना धन रखते हैं वहाँ पर रख दें इससे घर में उन्नति होती है।
बता दें कि इस लेख में जो भी जानकारी दी गई है यह हिंदू धर्म के शास्त्रों के अनुसार दी गई है और हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार बताई गई है। ऐसे में आप इन नियमों का प्रयोग दिवाली के पूजा के दौरान कर सकते हैं। जिससे माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी और जब माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी तो आपके घर में सुख और समृद्धि बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ें –
Bhai Dooj 2022 Date : कब मनाए भाई दूज, जानें 26 और 27 अक्टूबर में से कौन-सी तारीख है सही