Asia Cup 2023 : एक तरफ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप को खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँची है और उसका अभ्यास कर रही है तो वही दूसरी तरफ बीसीसीआई (BCCI) के सचिव और गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह (Jay Shah) का बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में छाया हुआ है। इतना ही नहीं जय शाह के बयान को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को एक आपातकालीन बैठक बुलाने के लिए आग्रह भी किया है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि टूर्नामेंट मैच खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को एक न्यूट्रल जगह पर खेलना चाहेगी। जय शाह के इस बयान पर PCB ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस तरह के बयानों से एशियन क्रिकेट काउंसिल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय आपस में बंट सकते हैं।
PCB responds to ACC President's statement
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 19, 2022
Read more ➡️ https://t.co/mOLMp4emI3 pic.twitter.com/wjjQQy4IXa
वर्ल्डकप पर पड़ेगा असर- PCB
पाकिस्तान क्रिकेट क्लब यानी PCB ने जय शाह के इस बयान का विरोध करते हुए कहा कि बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) के द्वारा दिए गए इस बयान से साल 2023 में इंडिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के इंडिया टूर के दौरे पर भी काफी बुरा असर पड़ सकता है।
इतना ही नहीं भविष्य में भारत में ICC मुकाबलों के लिए पाकिस्तान का भारत यात्रा भी प्रभावित हो सकता है और तो और ऐसे बयानों के वजह से एशियाई क्रिकेट बंट सकते हैं। इतना ही नहीं पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल से एक आपातकालीन बैठक बुलाने का आग्रह भी किया है ताकि इस मुद्दे पर बैठकर बात हो सके.
पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी की मिली थी जिम्मेदारी
बता दें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को एशिया कप (Asia Cup 2023) की मेजबानी की जिम्मेदारी मिली थी। जो कि ODI वर्ल्ड कप से पहले अगले साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में संपन्न कराया जाएगा। हालांकि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत के खिलाड़ियों को पाकिस्तान दौरे पर जाना सही नहीं समझा है।
यही कारण है कि उन्होंने बयान दिया है कि भारतीय टीम किसी न्यूट्रल जगह पर मैच खेलना पसंद करेगी। हालांकि, उनके इस बयान के बाद से काफी ज्यादा खलबली मची हुई है लेकिन अभी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की तरफ से अभी भी इस विषय पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें – IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस वजह से रद्द हो सकता है खेल
T20 World Cup 2022 : क्या टी-20 वर्ल्ड कप हार जाएगी टीम इंडिया, कपिल देव ने दिया बड़ा बयान