Mukesh Dadhich Success Story : हर व्यक्ति अपने जीवन में कामयाब बनना चाहता है, लेकिन इसके लिए बहुत ही कम लोग मेहनत और संघर्ष का रास्ता चुनते हैं। ऐसे में मेहनत का फल भले ही देरी से मिलता है, लेकिन इसका स्वाद हमेशा मीठा ही होता है। इस वक्त राजस्थान के मुकेश दधीच भी इसी मेहनत के फल का स्वाद उठा रहे हैं, जिसकी संघर्क की कहानी आपको भी प्रेरित कर देगी।
चाय वाले का बेटा बना जूनियर इंजीनियर
राजस्थान के जोधपुर शहर में रहने वाले मुकेश दधीच (Mukesh Dadhich) एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र से घर का आर्थिक जिम्मेदारी पूरी चलाने के लिए काम करना शुरू कर दिया था। मुकेश के पिता जय प्रकाश दधीच चाय की दुकान चलाते हैं, जिसमें मुकेश काम में उनकी मदद करता था। इसे भी पढ़ें – बिना कोचिंग के चायवाले के बेटे ने क्रैक किया NEET का एग्जाम, अब बनेगा डॉक्टर
इसके अलावा वह रात के समय नाइट शिफ्ट में एटीएम पर गार्ड की नौकरी करने के लिए जाता था, ताकि अपना व अपने भाई बहनों की पढ़ाई का खर्च उठा सके। इस तरह मुकेश ने दिन रात काम करके जितने पैसे कमाए, उनका इस्तेमाल घर खर्च और पढ़ाई के लिए किया था।
मुकेश दिन के समय चाय की दुकान पर काम करते हुए पढ़ाई करते थे, जबकि एग्जाम के समय नाइट शिफ्ट में भी पढ़ाई करते थे। इस तरह मुकेश ने अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर पीडब्ल्यूडी में बतौर जूनियर इंजीनियर नौकरी हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली।
मुकेश की मेहनत और कामयाबी से उनके परिवार वाले बेहद खुश हैं, जबकि आस पड़ोस में भी मुकेश की जमकर तारीफ हो रही है। मुकेश का कहना है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, इसलिए हर व्यक्ति को मेहनत करनी चाहिए ताकि वह अपने क्षेत्र कामयाबी हासिल कर सके। इसे भी पढ़ें – झोपड़ी में रहने वाले नेत्रहीन पिता की बेटी बनी सब-इंस्पेक्टर, 9 साल तक किया संघर्ष