दोस्तों आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि, फेसबुक ने अपना एक Facebook Pay लांच किया था। इसका इस्तेमाल करके आप अपनी Payment कर सकते थे। इसी को अपग्रेड करते हुए फेसबुक ने Meta Pay नाम से अपना वॉलेट लॉन्च किया है। इस वॉलेट का इस्तेमाल करके आप दुनिया में कहीं भी अपनी Payment भेज सकते हैं। इसके अलावा आप लोकल एरिया में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस समय फेसबुक Metaverse और Web3 पर लगातार मेहनत कर रहा है। इसी के चलते फेसबुक ने Meta Pay मार्केट में लॉन्च किया है।
Meta (फेसबुक) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने Meta Pay को लेकर अपनी एक पोस्ट में यह कहा की Web3 की दुनिया में मालिक बनने की एक बड़ी लड़ाई चल रही है, और यह लड़ाई जरूरी भी है। भविष्य में विश्व के यूजर्स डिजिटल कपड़े पहनेंगे और आगे आने वाले समय में लोग Metaverse पर शॉपिंग भी कर सकेंगे। इसी के लिए हमें एक Payment सिस्टम की जरूरत होगी।
Meta Pay की लॉन्चिंग पर जुकरबर्ग ने कहा कि, “मौजूदा सुविधाओं से ऊपर उठकर हम कुछ नया काम कर रहे हैं। Metavers के लिए हमने जो वॉलेट लॉन्च की है। वो आपको सुरक्षित रूप से आपकी पहचान, आप का मालिकाना हक और आप किस प्रकार से Payment करना चाहते हैं। इस बात का प्रबंध करने की अनुमति प्रदान करता है।”
Meta Pay को मार्क जुकरबर्ग ने वर्तमान समय में अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ उनकी यह कोशिश है, कि इसे वे जल्द से जल्द इसे ग्लोबली भी लांच करें। Meta ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी थी, कि इस महीने की शुरुआत में इंस्टाग्राम स्टोरीज में नॉन फंजिबल टोकन यानी NFTs को दिखाना शुरू कर देगा।
इसके लिए कंपनी Spark AR का उपयोग करेगी, जो कि Metaverse का ऑग्यूमेंट रियलिटी प्लेटफॉर्म है। इतना ही नहीं Meta ने Metaverse की सफलता के लिए Microsoft और Nvidia जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी कर की है।