ट्विटर पर वायरल कछुआ और मछली का वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ऐसा क्या है आख़िर इस वीडियो में?
ट्विटर पर वायरल हो रही वीडियो में एक मछली नदी के बीच पत्थर पर बेसुध पड़ी है अचानक नन्हा-सा कछुआ आता है और मछली को फिर से पानी में खींचता है और मछली जीवित हो जाती है। इस दस सेकंड के वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है और दोस्ती कैसे निभाई जाती है इसका एहसास करा दिया।
पत्थर पर बेसुध पड़ी थी मछली
वीडियो देखने से लगता है कि शायद मछली पानी में तैरते-तैरते बीच पत्थर पर आ गई और वापस पानी में नहीं जा सकी इस कारण तड़पते-तड़पते वहीं पर बेसुध हो गई तभी एक नन्हा-सा कछुआ अचानक आता है और उसे पानी की ओर वापस खींचता है जिससे वह मछली पानी में पुनः गोते लगाने लगती है। यह दृश्य देखने में जितना ही सुंदर लगता है उतने ही सुंदर शायद उस कछुए के भाव रहे होंगे।
कछुआ बना इंटरनेट पर हीरो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जाने-अनजाने में कछुए ने दोस्ती और दया का प्यारा-सा संदेश दे दिया है। इस विषय में लोगों की अपनी अलग-अलग राय है। कछुए और मछली का यह 10 सेकंड का वीडियो जिसमें एक नन्हा-सा कछुआ पत्थर पर पड़ी बेसुध पड़ी मछली की जान बचाते हुए नज़र आ रहा है।
इस वीडियो को @NaturelsLit नाम के एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा है ‘कछुए ने अपनी दोस्त मछली को बचा लिया’। परंतु यहाँ पर भी लोगों ने अपनी अलग-अलग राय देने की कोशिश की है किसी ने कहा कि कछुआ मछली को खाने आया था लेकिन गलती से मछली बच गई। कुछ लोगों को कहना है कि कछुए ने इंसानियत दिखाकर अधमरी मछली को बचा लिया और दोस्ती निभाई।
जो भी है प्रकृति की खूबसूरत कृतियों में से ये छोटे-छोटे जीव जंतु भी है। जो भले ही मूक है परंतु दया, करुणा, मित्रता जैसी भावना इनमें भी है और यही भावना कछुए अधमरी मछली की जान बचाकर अभिव्यक्त की है। और निस्वार्थता का परिचय दिया है। वास्तव में मनुष्य से कहीं ज़्यादा तो ये नन्हें-नन्हें जीव जंतु अच्छे हैं, हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।