Homeबिज़नेसBusiness Idea: मात्र 25 हजार की लागत लगाकर महीने के कमा सकते...

Business Idea: मात्र 25 हजार की लागत लगाकर महीने के कमा सकते हैं 3 लाख, आइए जानते हैं इस बिजनेस में से जुड़ी खास बातें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pearl Farming: बढ़ती हुई महंगाई नौकरी की तमाम उलझनों से किनारा करने के लिए आज हर आदमी अपने पर्सनल बिजनेस सेटअप के बारे में सोच रहा है। लेकिन ज्यादा पुँजी न होने के कारण आधे से ज्यादा लोग अपना बिजनेस (Own Business) शुरू नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें लगता है कि बिना बड़ी लागत के किसी बेहतर बिजनेस की शुरुआत नहीं की जा सकती। लेकिन वाकई में ऐसा कुछ नहीं है कम लागत लगाकर भी एक दमदार बिजनेस कैरियर की शुरुआत की जा सकती है और बहुत से लोगों ने करके दिखाया भी है।

आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले इसमें लागत तो बहुत छोटी है लेकिन अगर कमाई होने लगी तो हर महीने आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Pearl-Farming-Business-Idea

ये भी पढ़ें – केवल 40 हजार में रेलवे के साथ शुरू करें यह व्यापार, हर महीने होगी 80 हजार तक कमाई, जानें तरीका

दोस्तों हम मोती की खेती (Pearl Farming)की बात कर रहे हैं जिसके जरिए आजकल बहुत से लोग मोटी कमाई (Earn Money) कर रहे है। इस बिजनेस को आप केवल 25 हजार की पूंजी लगाकर शुरू कर सकते हैं और महीने के लगभग 3 लाख कमा सकते हैं। साथ ही साथ इस बिजनेस की एक और खास बात है कि इसमें सरकार द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।

मोती की खेती के लिए जरूरी है यह तीन चीजें

मोती की खेती (Pearl Farming) करने के लिए तीन चीजें बहुत अहम होती है पहली चीज जल संसाधन जैसे कि तालाब और दूसरी सीप जिनमें से मोतियों को निकाला जाता है। इसके अलावा मोती की खेती के लिए आपको अलग से ट्रेनिंग की जरूरत भी पड़ती है।

मोती की खेती करने के लिए आप अपने खर्च पर या सरकार द्वारा पचास परसेंट सब्सिडी लेकर तालाब खुदवा सकते हैं साथ ही साथ आप भारत के अन्य दूसरे राज्यों से सीप प्राप्त कर सकते हैं हालांकि भारत में सबसे बेहतर क्वालिटी के सीप बिहार के दरभंगा और दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों पर मिलती है। मोती की खेती के लिए आपको विशेष ट्रेनिंग दी जाती है जिसके लिए आप होशंगाबाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसी जगहों से इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं।

ऐसे शुरू करें मोतियों की खेती

मोती की खेती (Pearl Farming) के लिए चुने गए सीपीयों को अच्छी तरह से एक जाल में बाँध दिया जाता है और इसे इसी तरीके से तालाब में डाल दिया जाता है ताकि वे तालाब में अपने लिए बेहतर वातावरण बना कर अच्छे मोतियों का उत्पादन कर सकें। बाद में उन्हें बाहर निकाल कर इनकी अच्छी तरह से सर्जरी की जाती है। इन सीपों की सर्जरी एक सांचे के जरिए से की जाती है जिसके जरिए सीप लेयर बनाई जाती है जो बाद में चलकर मोतियों में ढल जाती है।

Pearl-Farming-Business-Idea

मात्र ₹25000 की लागत से कर सकते हैं शुरुआत

अगर मोती की खेती (Pearl Farming) से जुड़े हुए आंकड़ों की मानें तो एक सीप को मोती के लिए तैयार करने पर 25 से ₹30 हजार की लागत लगती है लेकिन जब इसी एक सीप से दो मोती निकलते हैं तो उनमें से एक मोती की कीमत लगभग ₹120 होती है हालांकि मोतियों का दाम उनकी गुणवत्ता पर निर्भर करता है अगर उनकी क्वालिटी बेहतर है तो यह मोतियां₹200 की भी जा सकती है।

शुरुआत में आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने से शुरू कर सकते हैं जिसमें केवल 25 से ₹30000 की लागत आएगी लेकिन बाद में धीरे-धीरे अपनी कमाई के साथ आप इस बिजनेस को और बढ़ा सकते हैं।

25 हजार सीप से मोती तैयार करने के लिए लगभग 8 लाख रुपए तक की लागत आती है लेकिन जब इनसे मोतिया निकाली जाती हैं तो उनमें से बहुत सारे सीप बेकार भी निकल जाते हैं अगर हम आपको कहे कि 50% सीप बर्बाद भी हो गए तो भी आप प्रत्येक वर्ष 30 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – नौकरी की टेंशन छोड़ें, अब घर बैठे-बैठे बने करोड़पति, सिर्फ एक बार लगा लें यह पौधा, जानिए कैसे

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular