Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत हर महीने आपको केवल ₹1 या फिर वार्षिक ₹12 की राशि जमा करनी होती है और आपको ₹200000 का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस प्राप्त हो जाता है। यह योजना बहुत कम ही प्रीमियम में जीवन बीमा देती है। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं। Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY
केंद्र सरकार ने कुछ वर्ष पहले ही एक सामान्य से प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम ₹12 का भुगतान करना होता है। मई माह के अंत में आपको इस प्रीमियम का भुगतान करना होता है। आपके बैंक अकाउंट से 31 मई को इस योजना का प्रीमियम अपने आप ही कट जाता है। यदि आप आपने PMSBY ले रखा है तो आपको अपने बैंक अकाउंट में यह बैलेंस अवश्य ही रखना चाहिए।
जाने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शर्तें
प्रधानमंत्री रक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ केवल वह लोग उठा सकते हैं जिनकी उम्र 18 से लेकर के 70 वर्ष तक की है। इस योजना का वार्षिक प्रीमियम केवल ₹12 का है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम अपने आप ही आपके बैंक अकाउंट से काट लिया जाता है। पॉलिसी को लेते समय ही बैंक खाते को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लिंक करा दिया जाता है।
जिससे कि इस योजना के प्रीमियम का भुगतान खुद ब खुद आपके बैंक द्वारा कर दिया जाता है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के मुताबिक बीमा लेने वाले ग्राहक कि यदि दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या फिर दुर्घटना में वह दिव्यांग हो जाता है तो उसे ₹200000 की आश्रित राशि प्रदान की जाती है।
ऐसे करें पंजीकरण
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) में रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाकर के इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक मित्र भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को घर-घर पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं एवं इस बीमा को लेने के लिए आप बीमा एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं। सरकारी बीमा कंपनी एवं कई और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियाँ भी यह प्लान बेचती हैं जिनसे आप संपर्क करके इस प्लेन में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।