Homeबिज़नेसचाय पीने के बाद खा सकते हैं कप, इस अनोखे Tea Startup...

चाय पीने के बाद खा सकते हैं कप, इस अनोखे Tea Startup के बारे में जानकर खुश हो जाएगा आपका दिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alhad Kulhad Tea shop – सर्दी हो या गर्मी चाय की चुसकी लेने का अपना एक मजा है, जिससे हम सभी के दिन की शुरुआत होती है। यही वजह है कि भारत में हर शहर के गली नुक्कड़ में चाय के ठेले या दुकानें देखने को मिल जाती हैं, जहाँ आप अपनी मनपसंद चाय पी सकते हैं।

ऐसे में घर से बाहर ठेले या दुकान पर चाय डिस्पोजेबल कप और कुल्हड़ में मिलती है, जिसे इस्तेमाल करने के बाद कूड़े में फेंकना होता है। लेकिन क्या हो अगर आपको चाय पीने के बाद उसके कप को भी खाने के विकल्प दिया जाए, जी हाँ… मध्य प्रदेश में इन दिनों यह ट्रेंड चल रहा है। (Drink Tea And Eat Cup)

Alhad-Kulhad-Tea-shop

‘चाय पियो, कप खा जाओ’ (Drink Tea And Eat Cup)

मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) शहर में इन दिनों बिस्किट वाले वेफर कप का चलन जोर शोर से चल रहा है, जिसमें चाय पीने के बाद ग्राहक उस कप को आराम से खा सकते हैं। यह बात सुनने में अजीब जरूर लगती है, लेकिन सौ प्रतिशत सच है।

दरअसल शहडोल के जिला मुख्यालय की मॉल रोड में सड़क किनारे ‘अल्हड़ की कुल्हड़ चाय’ (Alhad Kulhad Tea shop) नामक चाय की एक छोटी-सी दुकान है, जिसमें ग्राहकों को वेफर से बने कप में चाय सर्व की जाती है। इस अनोखे कप में चाय पीने के बाद ग्राहक उसे बिस्किट की तरह खा सकते हैं, (Drink Tea And Eat Cup) जिसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है।

Rinku-Arora-and-Piyush-Kushwaha

दो दोस्तों ने शुरू किया टी स्टार्टअप (Alhad Kulhad Tea shop)

‘अल्हड़ की कुल्हड़ चाय’ की शुरुआत रिंकू अरोड़ा और पीयूष कुशवाहा (Rinku Arora and Piyush Kushwaha) नामक दो दोस्तों ने की है, जो ग्राहकों को दुकान की तरफ आकर्षित करने के लिए वेफर से बने कप में चाय सर्व करते हैं। दरअसल पीयूष और रिंकू ने अपने चाय के स्टार्टअप को मशहूर करने के लिए बिस्किट से बने वेफर कप का इस्तेमाल किया है।

उन्हें पता है कि आमतौर पर ग्राहकों को कांच के कप, डिस्पोजेबल ग्लास या कुल्हड़ में चाय दी जाती है, जो सेहत के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ पर्यावरण को भी गंदा करते हैं। ऐसे में इन दोनों दोस्तों ने साधारण कप के बजाय वेफर कप में चाय सर्व करना शुरू कर दिया, जिसे इस्तेमाल के बाद खाया जा सकता है।

Wafer-Tea-Cup

इन वेफर कप का स्वाद बिल्कुल वेफर बिस्किट या चॉकलेट की तरह होता है, जबकि एक कप चाय की कीमत सिर्फ 20 रुपए है। ऐसे में ग्राहक मात्र 20 रुपए में चाय की चुसकियाँ लेने के साथ-साथ स्वादिष्य वेफर कप का भी लुफ्त उठा सकता है।

अपने इस अलग अंदाज की वजह से अल्हड़ कुल्हड़ नामक ये चाय का स्टॉल कुछ ही दिनों में पूरे शहडोल शहर में मशहूर हो चुका है, जबकि सोशल मीडिया पर भी इन वेफर कप्स को काफी पसंद किया जा रहा है।

Alhad-Kulhad-Tea-Stall

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है ‘अल्हड़ की कुल्हड़ चाय’ (Alhad Kulhad Tea Stall)

रिंकू और पीयूष के यूनिक कॉन्सेप्ट से प्रभावित होकर कई लोग वेफर कप में चाय पीने के लिए स्टॉल पर आते हैं, जहाँ उन्हें चाय पियो, कप खा जाओ जैसी टैग लाइन पढ़ने को मिलती है। ग्राहक चाय पीने के बाद वेफर कप को बहुत ही मजे से खाते हैं।

शहडोर शहर के लोग सोशल मीडिया के जरिए इस अनोखे टी स्टॉल तक पहुँच रहे हैं, जहाँ चाय के इस्तेमाल किए हुए कप के लिए कोई कूड़दान मौजूद नहीं है। जाहिर-सी बात है जब कप को खाया जा सकता है, तो कोई भी इंसान उसे क्यों फेंकेगा।

Alhad-Kulhad-Tea-Stall

इस तरह अल्हड़ कुल्हड़ टी स्टॉल (Alhad Kulhad Tea Stall) अच्छा बिजनेस करने के साथ-साथ पर्यावरण को कचरा मुक्त करने में भी अहम भूमिका निभा रहा है, जिसकी वजह से कई लोग इस अच्छी पहल के चलते अल्हड़ कुल्हड़ पर चाय पीना पसंद करते हैं।

अगर आप भी वेफर कप में चाय का स्वाद चखना चाहते हैं, तो आपको शहडोल के जिला मुख्यालय रोड पर जाना होगा। जहाँ आपको अलग-अलग फ्लेवर की चाय के साथ-साथ वेफर कप के रूप में स्नैक भी मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular