Homeन्यूज़अमेरिका में भारतीय युवक ने अपनी जान गंवा तेज रफ्तार नदी में...

अमेरिका में भारतीय युवक ने अपनी जान गंवा तेज रफ्तार नदी में डूबते बच्चो की यूँ बचाई जान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 अगस्त 2020 अमेरिका में 3 बच्चो के डूबने का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि Reedley beach से 3 बच्चे किंग्स नदी में बह गये. ये पूरा नजारा जब भारतीय मंजीत ने देखा तो अपनी जान की परवाह किये बिना ही नदी में कूद गये.

कौन थे मंजीत सिंह ?

मंजीत सिंह भारत के रहने वाले थे जो कि 2 साल पहले ही ड्राविंग के सिलसिले में अमेरिका चले गये थे. मंजीत सिंह की उम्र 29 साल है. बहुत ही कम उम्र में वे इस दुनिया को छोडकर चले गये है. आज पुरे भारत के साथ साथ अमेरिका व् विश्व को उनपर गर्व है.  उनकी ट्रेनिंग का पहला दिन था कि उनकी नजर नदी में डूबते बच्चो पर पड़ी. डूबने वाले बच्चो में 2 लडकियाँ जिनकी उम्र 8 साल व् एक लडके की 10 साल थी. 

क्या करने गये थे नदी पर मंजीत सिंह ?

मंजीत सिंह जो कि अमेरिका में ड्राइविंग के बिजनेस के सिलसिले में गये थे. वे किंग्स नदी के किनारे जेट स्कीव ड्राइव करने गये थे. मंजीत अपने बहनोई का इंतज़ार कर ही रहे थे कि उनकी नजर नदी में डूबते बच्चो पर पड़ी. मंजीत सिंह ने बिना कुछ सोचे नदी में छलांग लगा दी. मंजीत सिंह की मदद के लिए बाद में अन्य लोग भी वहां पर आ गये थे. सभी बच्चो को पानी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन बच्चो को बचाते बचाते मंजीत सिंह ने अपनी जान गंवा दी. 

तीनो बच्चो में से एक लडकी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा है जबकि दोनों बच्चे सकुशल है. वहां के पुलिस अधिकारी का कहना है कि मंजीत एक बहादुर युवक थे. उनके जैसे बहादुर बहुत कम ही देखने को मिलेंगे जो अपनी जान की बाजी लगाकर दुसरो की जान की हिफाजत करते है.

खुद की जान गंवाकर बच्चो को बचाया 

मंजीत जानते थे अगर वे तेज रफ्तार नदी में कूदकर बच्चो को बचाते है तो इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है. फिर भी बच्चो को डूबता देख वे उनकी जान बचाने के लिए पानी में कूद पड़े. मंजीत जैसे बहादुर भारतीय को हमारा सलाम है . 

अमेरिका में लोगो ने कहा – मंजीत जैसे बहादुर भारतीय को हमारा सलाम है 

मंजीत की इस बहादुरी भरे कारनामे के बाद पुरे अमेरिका में उनकी प्रशंसा की जा रही है. मंजीत सिंह एक निडर युवा थे. बच्चो को पानी में डूबते देखकर उनके मन में सिर्फ एक ही ख्याल है कि उन्हें बच्चो को बचाना है और वे पुरे जोश के साथ पानी में कूद पड़े. बड़े दुःख की बात है मंजीत सिंह ने बच्चो को तो बचा लिया लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वे स्वयं उसमे डूब गये. 

मंजीत सिंह ने बच्चो की जान बचाने के लिए अपनी जिन्दगी का जो बलिदान दिया है वह किसी योद्धा से कम नही माना जा रहा है. सोशल मिडिया पर मंजीत सिंह के बहादुरी भरे कारनामे की चर्चा जोरो से हो रही है. वाकई में मनजीत सिंह ने जो काम किया है उसे करने से पहले कोई दूसरा व्यक्ति 2 बार तो जरुर सोचता. जिस तरह से अमेरिका को भारतीय मंजीत सिंह पर गर्व है वैसे ही इंडिया में भी बच्चा बच्चा मंजीत सिंह के लिए सलाम कर रहा है. 

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular