New Yamaha RX100: भारत में लंबे समय तक Yamaha की बाइक्स का क्रेज रहा है, जो नौजवान युवाओं की पहली पसंद हुआ करती थी। 80 के दशक में Yamaha RX100 बाइक को उसकी तेज रफ्तार और बेहतरीन इंजन की वजह से जाना जाता था, लेकिन कुछ समय बाद इस बाद की बिक्री अचानक से बंद हो गई थी।
हालांकि अब कंपनी ने एक बार फिर Yamaha RX100 को बाज़ार में लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसे एक नए और बड़े इंजन के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा। यही वजह है कि बाइक को पॉकेट रॉकेट कहा जा रहा है, जो देश की सड़कों में एक बार फिर तहलका मचाने के लिए तैयार है।
धमाकेदार वापसी करेगी Yamaha RX100
Yamaha कंपनी ने RX100 बाइक की धमाकेदार वापसी को लेकर आम नागरिकों को संकेत दिया है, जिसमें पावरफुल इंजन की सुविधा उपलब्ध होगी। इस बाइक में 125 सीसी से 250 सीसी के बीच का इंजन दिया जाएगा, जिसकी वजह से RX100 बाइक की स्पीड काफी तेजी हो जाएगी।
Read Also: अगर आप भी चाहते हैं की आपकी बाइक दे अच्छी माइलेज, तो फॉलो करें ये 5 आसान टिप्स
बताया जा रहा है कि अगर Yamaha कंपनी ने RX100 बाइक को 250 सीसी के इंजन के साथ लॉन्च किया, तो यह बाइक सीधा बुलेट की रफ्तार को टक्कर दे सकती है। इसके साथ ही RX100 बाइक के लुक को रेट्रो रखा जाएगा, ताकि 80 के दशक की यादों को ताजा किया जा सके।
आपको बता दें कि Yamaha ने साल 1985 में RX100 बाइक को लॉन्च किया था, जिसमें 98 सीसी के इंजन को इंस्टॉल किया गया था। यह बाइक 7 सेकंड के अंदर 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेती थी, जबकि RX100 बाइक के नए अवतार साल 2026 तक बाज़ार में उतारा जाएगा।
Read Also: बेटे ने पिता को सरप्राइज में दी फेवरेट बाइक, महंगी होने की वजह से पिछले साल नहीं खरीदी थी