Gold Bill: भारत समेत दुनिया भर में महंगाई बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से आम आदमी का गुजारा कर पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। वहीं सोने चांदी के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से शादी, ब्याह या किसी कार्यक्रम के दौरान ज्वैलरी पहनना या दान करना खर्चीला साबित होता है।
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आज से 63 साल पहले 1959 में सोने और चांदी की कीमत कितनी थी, अगर नहीं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर साल 1959 का एक बिल वायरल हो रहा है, जिसमें सोने और चांदी की कीमत लिखी हुई है।
Read Also: भारत की इस नदी में पानी के साथ बहता है सोना, स्थानीय लोग रोजाना सोना इकट्ठा कर के कर रहे कमाई
63 साल पहले सोने और चांदी का भाव
इस बिल को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं, क्योंकि वर्तमान में 10 ग्राम सोने की कीमत 55, 581 रुपए है जबकि चांदी की कीमत 80, 000 रुपए प्रति किलोग्राम है। वहीं साल 1959 के आजाद भारत में सोने की कीमत 99 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जबकि चांदी का दाम 12 से 20 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास होता था। हालांकि 1970 के दशक तक सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा हो गया था, जिसकी वजह से उस वक्त सोने की कीमत 184.50 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गई थी।
इस वायरल हो रहे बिल में कुल रकम 909 रुपए है, जिसमें सोने की दो ज्वैलरी का जिक्र किया गया है जिनकी कीमत 621 और 251 रुपए है। वहीं बिल में चांदी का सामान भी लिखा हुआ है, जिसकी कीमत 9 और 12 रुपए है। इतना ही नहीं 63 साल पुराने इस बिल में टैक्स भी जोड़ा गया है, जबकि पूरा बिल हाथ से तैयार किया गया है।
Read Also: अब ATM से निकलेगा सोना, जानें किस शहर में लगाई गई है पहली गोल्ड मशीन