Solar Panel Installation Cost In India : अगर रोजाना बढ़ते बिजली दर से परेशान हैं तो घर में सोलर पैनल सिस्टम इंस्टॉल करवाएं। इसकी कीमत लाखों में है लेकिन एक बार इसमें निवेश करने के बाद आप अपने कई लाख रुपए बचा सकते हैं। इसके लिए आप Luminous कंपनी के सोलर इनवर्टर खरीद सकते हैं।
5 किलोवाट का सोलर सिस्टम से चलेगा सभी इलेक्ट्रिक उपकरण
आज हम आपको Luminous कंपनी के 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करवाने और इसमें आने वाले खर्च के बारे में बता रहें है। 5 किलोवाट का यह सोलर सिस्टम एक दिन में 20 से 25 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है। इसकी मदद से आप घर के सभी हेवी इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज (जैसे – एयर कंडीशनर (AC), समरसेबल पानी की मोटर, फ्रिज, एलईडी टीवी और भी अन्य उपकरण) भी आसानी से चला सकते हैं।
Read Also: इनवर्टर में पानी के स्तर की जांच कैसे करें और कितने दिनों में बदलना चाहिए बैटरी का पानी, जानें यहां
Luminous कंपनी विभिन्न आकार और टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल बनाती है। आप अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार कोई भी सोलर पैनल खरीद सकते हैं। यदि आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेने का विचार कर रहे हैं, तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नालॉजी के सोलर पैनल चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है।
यदि आप MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप Mono Perc Half टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1.75 लाख रुपए है।
Luminous 5Kw सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्च बैठेगा
यदि आपका बजट कम है, तो आप PWM टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर, पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल और 4 X 100Ah की सोलर बैटरी लेना होगा। सारे डिवाइसेज खरीद कर अलग से अपना सिस्टम तैयार भी कर सकते है। PWM टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर का 45,000 रुपये, बैटरी का 40,000 रुपये, 5Kw के सोलर पैनल का 1.5 लाख रुपए और एक्सट्रा खर्च (लगभग 25,000 रुपये) यानी कुल मिलाकर 2.60 लाख रुपये का खर्च आएगा।
Read Also: Latest Top-3 CNG Car : ये हैं भारत की लेटेस्ट टॉप-3 CNG कार, कम कीमत में देती हैं दमदार माइलेज