AC Cooling Tips: भारत में तेज गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी तेज हवा कमरे को पल भर में ठंडा कर देती है। लेकिन एसी जैसे-जैसे पुराने होने लगता है, उसकी कूलिंगी कैपेसिटी कम होने लगती है जिसकी वजह से गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फ्लो करने से एयर कंडीशनर की कूलिंग कैपेसिटी दोबारा से दुरुस्त हो जाएगी। इसके लिए आपको न तो ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी और न ही बिजली को लोड बढ़ाना होगा।
मिनिमम टेम्प्रेचर पर न चलाएँ AC
जब एयर कंडीशनर नया-नया होता है, तो कई लोग उसे मिनिमम टेम्प्रेचर पर चलाते हैं जिससे अच्छी कूलिंग होती है। लेकिन AC को लगातार मिनिमम टेम्प्रेचर में चलाने की वजह से उसका कूलिंग सिस्टम खराब होने लगता है, जिसकी वजह से बाद में AC कम ठंडक प्रदान करता है।
AC को कवर करके रखें
गर्मी के सीजन में AC का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है, जबकि सर्दी के मौसम में किसी का ध्यान इसकी तरफ नहीं जाता है। ऐसे में सर्दी के मौसम में AC को कवर करके रखना चाहिए, ताकि उसमें किसी प्रकार की गंदगी इकट्ठा न हो। दरअसल गंदगी जमा होने की वजह से AC का कूलिंग सिस्टम प्रभावित होने लगता है, जिसकी वजह से AC कम हवा देता है।
AC सर्विस का रखें ख्याल
AC को हर सीजन में एक बार सर्विस जरूर करवाना चाहिए, क्योंकि इससे उसके अंदर जमा गंदगी की सफाई हो जाती है। इतना ही नहीं अगर एसी में किसी प्रकार की समस्या होती है, तो उसे भी सर्विस के दौरान ठीक किया जा सकता है जिसकी वजह से AC के कूलिंग सिस्टम पर बुरा असर नहीं पड़ता है।
AC को चलाते वक्त न करें कवर
गर्मी के सीजन में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते वक्त उसे कवर करके रखने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि उस दौरान एसी गर्म हवा को भार फेंकने का काम करता है। लेकिन अगर AC में कवर लगा होगा, तो वह सही से काम नहीं कर पाएगा और इसकी वजह से उसकी कूलिंग पर असर पड़ सकता है।
खिड़की और दरवाजे रखें बंद
अगर आप AC को इस्तेमाल करते वक्त खिड़की दरवाजे बंद रखते हैं, तो इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है। दरअसल खिड़की और दरवाजे बंद रखने की वजह से कूलिंग बाहर नहीं जाती है, जिसकी वजह से AC कम समय में कमरे को ठंडा कर देता है।
ऐसे में अगर आप AC को इस्तेमाल करते वक्त इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको कम कूलिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपका AC भी लंबे समय तक नॉन स्टॉप काम करेगा।