5 cheapest bikes in India: भारत में दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है, जो टॉप स्पीड के साथ ट्रैफिक जाम से बचने में भी मददगार साबित होती है। वहीं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बाइक या स्कूटर जैसे दो पहिया वाहन को खरीदना किसी सपने से कम नहीं होता है, इसलिए आज हम आपको भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ते बाइक मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Hero HF 100
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हीरो कंपनी द्वारा लॉन्च की गई HF 100 बाइक का है, जो देश भर के युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आती है। इस बाइक कीमत सिर्फ 56,968 रुपए है, जिसमें 97 सीसी का इंजन मिलता है। यह बाइक मीडिल क्लास फैमली के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।
Hero HF Deluxe
अगर आपका बजट थोड़ा-सा ज्यादा है, तो आप हीरो की HF Deluxe बाइक खरीद सकते हैं। इस बाइक की कीमत 59,990 है, जिसमें 97 सीसी का स्लोपर इंजन मिलता है। यह बाइक किफायती होने के साथ-साथ काफी लॉन्ग लास्टिंग भी है, जिसका लुक भी शानदार लगता है।
TVS Sport
भारत में TVS की बाइक को भी काफी पसंद किया जाता है, जिसके Sport मॉडल की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है। इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन मिलता है, जबकि इसमें किक स्टार्टर के साथ सेल्फ स्टार्ट का फीचर भी मौजूद है। TVS Sport की कीमत 64,050 रुपए है, जो एक पॉकेट फ्रेंडली डील हो सकती है।
Honda Shine 100
भारत में सस्ती बाइक की लिस्ट में हाल ही में Honda Shine 100 का नाम शामिल हुआ था, जिसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपए है। इस बाइक में 100 सीसी का इंजन मिलता है, जबकि इसमें किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्टर की सुविधा भी मौजूद है।
Bajaj Platina 100
बजाज की Platina 100 ने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया था, जिसकी कीमत 65,856 रुपए है। इस बाइक में 102 सीसी का इंजन मिलता है, जिसमें DTS-i टेक्नोलॉजी भी मौजूद है, वहीं इस बाइक का लुक भी काफी शानदार लगता है।