Homeटेक & ऑटोबजाज और टीवीएस की बढ़ी मुश्किलें, होंडा ने लॉन्च की दमदार यूनिकॉर्न...

बजाज और टीवीएस की बढ़ी मुश्किलें, होंडा ने लॉन्च की दमदार यूनिकॉर्न बाइक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में साल भर टू व्हीलर्स की मांग रहती है, जिसकी वजह से बाइक निर्माता कंपनियों के बीच नए और बेहतर मॉडल लान्च करने को लेकर प्रतिस्पर्धा चलती रहती है। ऐसे में होंडा (Honda) ने भारतीय बाज़ार में पकड़ हासिल करने के लिए यूनिकॉर्न बाइक को एक नए अवतार में लॉन्च (2023 Honda Unicorn) किया है, जिनसे आते ही तहलका मचा दिया है।

इस बाइक को फिलहाल एक ही वेरिएंट में बाज़ार में उतारा गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,09,800 रुपए रखी गई है। इतना ही नहीं होंडा इस बाइक पर पूरे 10 साल की वारंटी दे रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की एक्सटेंडेट वारंटी शामिल है।

होंडा की नई यूनिकॉर्न बाइक (2023 Honda Unicorn)

इस नई यूनिकॉर्न बाइक (2023 Honda Unicorn) में 160 सीसी का इंजन दिया गया है, जिसमें एयर कूल्ड और सिंगल सिलेंडर की सुविधा शामिल है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 13.27 बीएचपी की पावर जनरेट करता है, जबकि 5, 500 आरपीएम पर 14.58 एनएम का टार्क देता है। वहीं यूनिकॉर्न बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं, जबकि इसमें किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों विकल्प मौजूद हैं।

Read Also: हीरो ने लॉन्च की 160 सीसी के इंजन वाली दमदार बाइक, लुक और रफ्तार के आगे सारे हुए फेल

इस बाइक (Honda Unicorn 2023) में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक दिए गए हैं, जबकि एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में 240 एमएम डिस्क और रियर में 130 एमएम ड्रम लगाया गया है। होंडा यूनिकॉर्न में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो ट्यूबलेस टार्स से बने हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular