Hero Passion Plus: भारत में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जिसके पैशन प्लस मॉडल (Passion Plus) को एक नए अवतार के साथ लॉन्च किया गया है। Passion Plus बाइक को साल 2020 में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इस बाइक को 100 सीसी के इंजन के साथ फिर से बाज़ार में उतारा किया गया है।
इस नई Hero Passion Plus बाइक की कीमत 75,131 रुपए है, जिसके डिजाइन और फीचर्स में कुछ खास बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर आपने पहली पैशन प्लस को देखा है, तो आपको उसमें और इस नई बाइक में अंतर आसानी से पता चल जाएगा।
Hero Passion Plus Features
हीरो ने Passion Plus को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे शामिल है। इस बाइक में रियर डुअल स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जबकि इसमें इमरजेंसी ब्रेक के लिए ड्रम ब्रेक सिस्टम मौजूद है। पैशन प्लस में 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स हैं, जबकि इसमें सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन की सुविधा मिलती है।
Read Also: रॉयल इंफील्ड के लिए मुसीबत बन सकती है Jawa 42 Bobber, स्टाइलिश लुक के साथ मिलता है बेहतरीन माइलेज
Hero Passion Plus में 100 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है, जो 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। हालांकि कंपनी की तरफ से बाइक की माइलेज रेंज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह बाइक सीधे तौर पर होंडा शाइन 100 और टीवीएस रेडियन को कड़ी टक्कर देती है।