Homeस्पोर्ट्सझूठी निकली जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान Heath Streak की मौत की खबर,...

झूठी निकली जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान Heath Streak की मौत की खबर, पूर्व साथी खिलाडी ने ट्वीट कर बताई सच्चाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Heath Streak Is Alive : जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक जिंदा हैं। यह जानकारी उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने दी है। ओलंगा ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने स्ट्रीक को मैसेज करके उनकी सलामती की पुष्टि की है।

ओलंगा ने पहले ट्वीट कर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर दी थी। उन्होंने लिखा था कि दुखद खबर है कि हीथ स्ट्रीक अब हमारे बीच नहीं रहे। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। ओलंगा ने फिर ट्वीट कर कहा कि उन्होंने स्ट्रीक को मैसेज करके उनकी सलामती की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा है कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर पूरी तरह से झूठी है।

जिंबॉब्वे की संभाल चुके हैं कप्तानी

जिंबॉब्वे के इस महान ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) ने जिंबॉब्वे के लिए कप्तानी भी की है, जिन्होंने 65 टेस्ट और 189 एक दिवसीय मैचो में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है. उनके नाम कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां भी दर्ज थी. वह अभी भी टेस्ट और वनडे दोनों में जिंबॉब्वे के सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं, जिनके नाम टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट दर्ज है. इसके अलावा वह टेस्ट और वनडे दोनों में 100 विकेट लेने वाले पहले जिंबॉब्वे क्रिकेटर है.

शानदार रहा था डेब्यू

जिंबॉब्वे के खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) ने 1993 में अपना टेस्ट और वनडे दोनों ही डेब्यू किया था. लगातार गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने के बाद उन्हें 2000 में टीम की कप्तानी सौंप गई. कप्तान के रूप में उनकी राह आसान नहीं थी. अगले एक साल बाद ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया था, लेकिन फिर 2002 में वह जिंबॉब्वे के कप्तान बने, जिन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 2943 रन बनाए हैं.

Read Also: Asia Cup 2023 India Squad : एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा, केएल राहुल, तिलक वर्मा को मिली जगह

यह भी पढ़ें

Most Popular