Homeज्ञानये 5 सरकारी ऐप हमेशा अपने फोन में जरूर रखें, एक ही...

ये 5 सरकारी ऐप हमेशा अपने फोन में जरूर रखें, एक ही ऐप से कर सकते है कई काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Useful Government Apps: आधुनिकता और टेक्नोलॉजी की और बढ़ता समाज आपको कई सारे नए गैजेट्स और हर दिन बदलती तकनीक के सामने लाकर खड़ा कर देता है। फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आप 5 साल के बालक हो या एक युवा या फिर 60-70 वर्ष के बुजुर्ग, आपको इन मॉडर्न तकनीकों के आगे झुकना ही पड़ता है। या फिर इनसे दोस्ती करने की एक पहल करनी ही होती है।

हम चाहे जितनी भी कोशिश कर लें हम इन आधुनिक उपकरणों की मदद के बिना, इनके इस्तेमाल के बिना आज के समय में अपने कई आवश्यक काम पूरे नहीं कर सकते। उपकरणों की बात छिड़ी ही है तो मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट फ़ोन को कौन भूल सकता है। वर्तमान समय में तो यह हमारी ज़िंदगी का आधा नहीं बल्कि पूरा-पूरा हिस्सा हैं। लेकिन इस उपकरण का इस्तेमाल सिर्फ इसके ढांचे या सही फ़ीचर्स की वजह से ही नहीं होता बल्कि इसके कोर एलिमेंट के रूप में होते है इसमें मौजूद एप या इंस्टॉल्ड एप्स। ये अलग-अलग तरह के एप्स ही है जो हमारा काम काफी आसान कर देते हैं।

Useful Government Apps

पिछले कुछ समय से भारत में घरेलू एप के इस्तेमाल का एक ट्रेंड बढ़ा है। कू जैसे सोशल मीडिया एप्स आए हैं। तो वहीं टिकटॉक की जगह पर कई सारे शॉर्ट वीडियो एप्स भी लॉन्च किये गए हैं। भारत सरकार के ऐसे कई आधिकारिक एप्स (Useful Government Apps) हैं जो आपके लिए बेहद जरूरी और बहुत काम के हो सकते हैं। आज हम आपको उन सरकारी मोबाइल एप (Indian Government Apps)में से कुछ के बारे में यहाँ बताएंगे, ध्यान से पढ़िए शायद ये जानकारी आपके काम आ जाए। आइए बताते है आपको इन सरकारी मोबाइल एप के बारे में विस्तार से।

एम-आधार (mAadhaar)

Useful Government Apps mAadhaar

आम जनता के लिए यूआईडीएआई का एम-आधार एप एक बढ़िया काम का एप है। लोगों को इसमें कई सारी सुविधाएँ प्राप्त होंगी। लोग इस एप के माध्यम से आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। साथ ही लोग अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को भी सुरक्षित रख सकेंगे। आपको बता दें कि इस एप का साइज 45 एमबी है। जरूरत पड़ने पर आप इस एप के जरिए भी कहीं अपना आधार कार्ड दिखा सकते हैं।

ये भी पढ़ें – अब नहीं रहेगी बेटी की शादी की चिंता, महज 151 रुपए का निवेश करने पर मिलेगा 31 लाख रुपए, जानिए क्या है स्कीम

MyGov

Useful Government Apps MyGov

सरकार का यह एप एक बेहद ही खास किस्म का एप है। इस एप की ख़ास बात यह है कि लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकेंगे। वहीं यह एप गूगल प्ले और एप स्टोर पर उपलब्ध है। अगर आपके पास भी किसी योजना को लेकर कोई सुझाव या आइडिया है तो आप सरकार को दे सकते हैं।

एम परिवहन (mPARIWAHAN)

Useful Government Apps mParivahan

इस एप के जरिए यूजर्स ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बना सकते हैं। इस पर मौजूद डिजिटल कॉपी को कानूनी मान्यता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें अगर अपने ट्रैफिक रूल्स तोड़े है तो डीएल या आरसी में से किसी एक की हार्ड कॉपी का अपने साथ रखें। इसकी हार्ड कॉपी आपके पास होना जरूरी है। एप के जरिये सेकंड हैंड गाड़ी की डिटेल्स भी जांची जा सकती है।

ये भी पढ़ें – कभी भी अंकुरित नहीं होगा प्याज, बस अपनाएं ये आसान टिप्स

UMANG

Useful Government Apps UMANG

यूजर्स इस एप के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स को इस एप में एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF) , पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट जैसी सेवाएँ मिलेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलाजी और नैशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने साथ मिलकर तैयार किया है।

DigiLocker

Useful Government Apps DigiLocker

डिजिलॉकर एप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप की साइज 7.2 एमबी है। लोग इस एप में जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। इसमें एप में आप अपने कॉलेज के सर्टिफिकेट भी सेव करके रख सकते हैं। इससे आपको हमेशा अपने साथ दस्तावेजों की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें – घर के एक कमरे में कितने वाट का और कैसा बल्ब लगाना चाहिए? जानें कैसे करें सही बल्ब का चुनाव

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular