UPI-ATM : जापान की कंपनी Hitachi Payment Services ने भारत में पहला UPI-ATM लॉन्च किया है। यह एक तरह का White Label ATM है, जिसका मतलब है कि यह किसी भी बैंक का नहीं है। इस ATM से ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के सिर्फ UPI का इस्तेमाल करके कैश निकाल सकते हैं।
Hitachi Money Spot UPI ATM का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को अपने मोबाइल फोन पर एक UPI ऐप जैसे कि BHIM UPI, Google Pay या Paytm इंस्टॉल करना होगा। फिर, ATM में जाकर UPI का विकल्प चुनें और अपने मोबाइल फोन पर दिखाई देने वाले QR कोड को स्कैन करें। इसके बाद, अपने मोबाइल फोन पर UPI पिन डालें और कैश निकालने के लिए आवश्यक राशि चुनें।
Hitachi Payment Services के मुताबिक, यह ATM ग्राहकों को कार्ड खोने या चोरी होने के जोखिम से बचाएगा। इसके अलावा, यह ATM कैश निकालने की प्रक्रिया को भी आसान और सुविधाजनक बनाता है।
वर्तमान में, Hitachi Money Spot UPI ATM को भारत के कुछ शहरों में ही लगाया गया है। कंपनी जल्द ही इसे पूरे देश में फैलाने की योजना बना रही है।
Read Also: इस बैंक में 10 हजार लगाने वाले को मिले 300 करोड़, जानिए कौन सा बैंक है इतना फायदेमंद