Rajinikanth : साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले रजनीकांत की हाल ही में ‘जेलर’ (Jailer) फिल्म रिलीज हुई है, जिसे लेकर वह अलग-अलग जगह पर प्रमोशन करते नजर आ रहे है. हाल ही में उन्होंने यूपी का दौरा किया जिस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पैर भी छुए.
इसके बाद तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा और तरह-तरह की बातें कहीं जाने लगी. अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रजनीकांत ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है.
#WATCH | Actor Rajinikanth meets Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath at his residence in Lucknow pic.twitter.com/KOWEyBxHVO
— ANI (@ANI) August 19, 2023
Rajinikanth ने इस वजह से छुए Yogi Adityanath के पैर
योगी आदित्यनाथ के पैर छुए जाने पर रजनीकांत को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच उन्होंने बताया है कि उन्होंने सम्मान के तौर पर ऐसा किया था. योगियों या सन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है. भले ही वह मुझसे छोटे हो पर मैंने वही किया है.
Chennai, Tamil Nadu | It is my habit to touch the feet of Yogis or Sanyasis and take their blessings, even if they are younger to me, I have done that only: Actor Rajinikanth on meeting UP CM Yogi Adityanath and touching his feet pic.twitter.com/dPItSmLu2f
— ANI (@ANI) August 21, 2023
उत्तर प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान रजनीकांत ने अपनी फिल्म जेलर (Jailer) का एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया था जिसमें वह फिल्म को लेकर काफी चर्चा करते नजर आए. इसमें यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए. इसके अलावा रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी उनके आवास पर मुलाकात की.
Just IN: Superstar #Rajinikanth lands in Chennai with HUGE reception.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 21, 2023
"Even if someone is younger than me, if they are a Yogi/Swamji , it is my practice to fall on their feet to seek blessing.
I want to thank people of TN and rest of the world for making #Jailer a huge… pic.twitter.com/ebcVb8Dc26
‘Jailer’ पहुंची 500 करोड़ के पार
रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) 10 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. इसके बाद ही इस फिल्म ने एक अलग रिकॉर्ड बना लिया है. अभी तक 11 दिनों की बात करें तो वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 5 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, शिवराज कुमार और किशोर भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ रजनीकांत स्टारर यह फिल्म तमिल सिनेमा में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है.