HomeमनोरंजनRajinikanth ने क्यों छुए थे Yogi Adityanath के पैर? बवाल बढ़ने के...

Rajinikanth ने क्यों छुए थे Yogi Adityanath के पैर? बवाल बढ़ने के बाद सुपरस्टार ने खुद बताई वजह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Rajinikanth : साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले रजनीकांत की हाल ही में ‘जेलर’ (Jailer) फिल्म रिलीज हुई है, जिसे लेकर वह अलग-अलग जगह पर प्रमोशन करते नजर आ रहे है. हाल ही में उन्होंने यूपी का दौरा किया जिस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पैर भी छुए.

इसके बाद तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा और तरह-तरह की बातें कहीं जाने लगी. अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रजनीकांत ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है.

Rajinikanth ने इस वजह से छुए Yogi Adityanath के पैर

योगी आदित्यनाथ के पैर छुए जाने पर रजनीकांत को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच उन्होंने बताया है कि उन्होंने सम्मान के तौर पर ऐसा किया था. योगियों या सन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है. भले ही वह मुझसे छोटे हो पर मैंने वही किया है.

उत्तर प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान रजनीकांत ने अपनी फिल्म जेलर (Jailer) का एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया था जिसमें वह फिल्म को लेकर काफी चर्चा करते नजर आए. इसमें यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए. इसके अलावा रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी उनके आवास पर मुलाकात की.

‘Jailer’ पहुंची 500 करोड़ के पार

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) 10 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. इसके बाद ही इस फिल्म ने एक अलग रिकॉर्ड बना लिया है. अभी तक 11 दिनों की बात करें तो वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 5 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, शिवराज कुमार और किशोर भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ रजनीकांत स्टारर यह फिल्म तमिल सिनेमा में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है.

Read Also: Raju Punjabi : ‘देसी देसी ना बोल्या कर छोरी रे..’ गाने वाले गायक राजू पंजाबी का निधन, 40 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

यह भी पढ़ें

Most Popular