Homeमनोरंजनजब Abhishek Bachchan को आता है गुस्सा तो कुछ इस तरह शांत...

जब Abhishek Bachchan को आता है गुस्सा तो कुछ इस तरह शांत करती है पत्नी ऐश्वर्या, राज से उठाया पर्दा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai: बॉलीवुड की सबसे चर्चित कपल माने जाने वाले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय आज किसी पहचान की मोहताज नही है. दोनों जब भी किसी फंक्शन में नजर आते हैं तो इन्हे देखने की होड़ लग जाती है. ऐश्वर्या राय को सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें भी सुननी पड़ती है, पर कभी भी वह ट्रोलर को जवाब नहीं देती है. वह हमेशा संयम रखती है.

वहीं दूसरी ओर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले लोगों से भिड़ जाते हैं और जमकर उनकी क्लास लगा देते हैं. सालों बाद इन कपल ने एक बहुत बड़े राज से पर्दा उठाया है. कई बार जब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) गुस्से में घर जाते हैं तो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) उनके साथ अलग तरह का व्यवहार करती है.

पति का गुस्सा इस तरह शांत करती है ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बेहद ही शांत स्वभाव की हैं जिन्हें शांत रहना पसंद है. जब भी उनके पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) किसी बात को लेकर गुस्सा रहते हैं या मूड ऑफ करके अपने घर पहुंचते हैं तो ऐश्वर्या उन्हें शांत करती है. वह पूछती है तुम किस बात पर और किस चीज के लिए इतना हाईपर हो रहे हो. शांत हो जाओ, तुम जानते हो ना कि जिंदगी में इससे भी और बहुत जरूरी चीजें हैं. तुम घर आए हो और तुम्हारी एक हेल्दी हैप्पी फैमिली है.

ऐश्वर्या कई बार अभिषेक से कहती है कि तुम जानते हो कि हम सब कितने लकी है कि हम सब अभी भी है. बहुत सारे परिवार है जो कोरोना के कारण अलग हो गए. हम खुश किस्मत हैं. अब इससे जरूरी और क्या होगा. इसके बाद अभिषेक बच्चन का गुस्सा पल भर में ठंडा हो जाता है.

Abhishek Bachchan को याद आया कोरोना का खौफ

जब देश में कोरोना की लहर दौड़ गई थी, तब बच्चन परिवार भी उसकी चपेट में आ गया था. दरअसल अभिषेक- ऐश्वर्या के साथ-साथ अमिताभ बच्चन और आराध्या को भी कोविड हो गया था. यह सभी लोग अस्पताल में भर्ती थे और एक के बाद एक करके डिस्चार्ज हुए थे. वह ऐसा मंजर था. जब आप अपने परिवार वालों से ढंग से बातचीत करना तो दूर उनसे मिल भी नहीं सकते हैं.

यह ऐसा वक्त था, जब कई बड़े से बड़े लोग कोरोनावायरस के कारण अपनी जान गवा चुके थे. ऐसे में वे लोग अपनी जिंदगी के शुक्रगुजार है जो इस बीमारी की चपेट में आने के बावजूद भी अब पूरी तरह स्वस्थ है. आपको बता दे कि मौजूदा समय में ऐश्वर्या राय अभी एक्टिंग से दूर चल रही है. वही उनके पति अभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म घूमर को लेकर काफी चर्चा में है.

Read Also: Gadar 2 Box Office Collection Day 7: जानिए सातवें दिन Sunny Deol की ‘गदर 2’ ने कितनी की कमाई

यह भी पढ़ें

Most Popular