मई 2023 में लॉंच होने वाली हैं ये बेहतरीन स्मार्टफ़ोन

आइये एक नजर डालते हैं।

Google Pixel Fold

इस स्मार्ट फोन में 5.8 इंच की आउटर डिस्प्ले और 7.69 इंच की इनर डिस्प्ले मौजूद है, जबकि फोन में 12 GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। वहीं कंपनी ने इस स्मार्ट फोन की कीमत 145, 690 रुपए तय की है।

Google Pixel 7A

इस फोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले और 4, 500 mAh की बैटरी मिलेगी, जबकि इस स्मार्ट फोन की कीमत 45, 990 रुपए तक हो सकती है।

OnePlus Nord 3

मई 2023 में वनप्लस नॉर्ड 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें ग्राहक को 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ इस स्मार्ट फोन में 5, 000 mAh की बैटरी मौजूद है, जो 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है और इस फोन की कीमत 27, 999 रुपए रखी गई है।

Samsung Galaxy F54

इस स्मार्ट फोन में 8 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। इस स्मार्ट फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जबकि इसकी कीमत 24, 990 रुपए के आसपास हो सकती है।

Realme 11 Pro

स्मार्ट फोन्स में 5, 000 mAh की बैटरी के साथ बेहतरीन कैमरा और फास्ट चार्जिंग का फीचर मिलेगा, जिसकी वजह से रियलमी 11 प्रो की कीमत 28, 990 रुपए और रियलमी 11 प्रो प्लस की कीमत 34, 990 रुपए रखी गई है।

iQOO Neo 8 Pro

इस नए iQOO Neo 8 Pro को Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ पेश किया जायेगा। Neo 8 Pro में 6.78-इंच की OLED 120Hz डिस्प्ले होगी, और इसमें 1.5K रेज़ॉल्यूशन मिलने के आसार हैं।

Moto Edge 40

ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर Dimensity 8020 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले, 68W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4400mAh की बैटरी, 50MP का प्राइमरी सेंसर और 32MP का फ्रंट कैमरा आ सकता है।

Poco F5

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम मौजूद होगी। साथ ही इस चिपसेट के साथ भारत में आने वाला ये पहला स्मार्टफोन भी होगा। इसके अलावा इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 50000mAh की बैटरी और 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है।