आज की एडवांस लाइफ में स्मार्ट फोन और यूट्यूब हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।

ऐसे में कुछ युवा यूट्यूब के जरिए न सिर्फ पैसे कमाते हैं, बल्कि काफी ज्यादा फेमस भी हो जाते हैं।

लेकिन आज हम आपको उन यूट्यूबर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फेमस तो हुए लेकिन बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।

इस लिस्ट में पहला नाम अगस्त्य चौहान का है, जो एक बाइकर थे।

अगस्त्य चौहान

बीते दिनों बाइक राइडिंग वीडियो बनाते हुए अगस्त्य का एक्सीडेंट हो गया था और महज 22 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई।

अगस्त्य चौहान

यूट्यूब की दुनिया में दानिश जेहन एक जाना माना नाम है, जिनके फैंस की संख्या लाखों में थी।

दानिश जेहन

लेकिन साल 2018 में एक रोड एक्सीडेंट में दानिश की मौत हो गई, जबकि उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी।

दानिश जेहन

भारत के इस फेमस यूट्यूबर की कोराना काल के दौरान मौत हुई थी, जबकि उस वक्त उनकी उम्र 35 साल थी।

राहुल वोहरा

इस यूट्यूबर को स्काईलॉर्ड के नाम से जाना जाता है, जिनकी मौत 25 साल की उम्र में रोड एक्सीडेंट के दौरान हुई थी।

अभ्युदय मिश्रा

अमित मंडल एक दिव्यांग यूट्यूबर थे, जिनकी मौत साल 2022 में 22 साल की उम्र में रोड एक्सीडेंट में हुई थी।

अमित मंडल

Next: दुल्हन की विदाई से पहले निकली दूल्हे की अर्थी, मांग भरने के कुछ घंटे बाद हो गई मौत