फिल्म द केरल स्टोरी अपनी शानदार स्क्रिप्ट और एक्टर्स की दमदार एक्टिंग की वजह से खूब सुर्खियाँ बटौर रही है।

LABEL

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

इस फिल्म की कहानी धर्म परिवर्तन से जुड़ी सच्ची घटना पर आधारित है, जो केरल में घटती हुई थी।

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

ऐसे में फिल्म में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा के अभियन की जमकर तारीफ हो रही है।

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

अदा शर्मा का जन्म मुंबई में हुआ था, जिनके पिता एस.एल. शर्मा इंडियन मर्चेंट नेवी में कप्तान थे।

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

अदा शर्मा को बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए उन्होंने 10वीं क्लास में स्कूल छोड़ दिया।

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

इसकी जगह पर अदा शर्मा डांस और एक्टिंग सीखना चाहती थी, लेकिन उनके माता-पिता उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी थी।

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

इसके बाद अदा शर्मा ने मुंबई के कॉन्वेंट हाई स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की, लेकिन कभी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया।

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अदा ने अपना पूरा ध्यान डांस और एक्टिंग में करियार बनाने पर लगाना शुरू कर दिया।

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

इसके लिए उन्होंने मुंबई में कथक अकादमी से कथक में ग्रेजुएशन पूरी की और अमेरिका जाकर साल्सा की ट्रेनिंग ली।

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

इतनी मेहनत करने के बाद साल 2008 में अदा शर्मा को हॉरर मूवी 1920 में लीड रोल निभाने का मौका मिला था।

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

इसके बाद उन्होंने हंसी तो फंसी और कमांडो 3 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

वहीं अदा शर्मा एड्स और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं।

Photo Credit- Instagram Adah Sharma

पुराना नोट या सिक्का बेचकर मालामाल हो सकते हैं आप, जानें कैसे खुलेगी बंद दरवाजे की किस्मत