दुनिया की एकमात्र जगह जहां  की जाती है काले सेब की खेती, एक सेब की कीमत 500 रुपये 

काले सेब को इसकी महंगी कीमत के कारण ब्लैक डायमंड भी कहते हैं।

इस अनोखे काले सेब कि खेती तिब्बत की पहाड़ियों पर होती हैं।

तिब्बत की यह पहाड़ियाँ इतनी ऊंची हैं कि यह पर सूर्य की  किरणें फसल तक सीधे पहुँचती हैं।

सूर्य किरण सीधे फलों पर पड़ने एवं अल्ट्रावालेट रेज के कारण ही इन सबों को रंग काला होने लगता है।

कई बार यह सेब काले रंग के न होकर बैंगनी रंग के भी हो जाते हैं।

बता दें कि काले सेब के पेड़ पर फल होने में लगभग आठ वर्ष का समय लग जाता है

काले सेब स्वास्थ्य की दृष्टि से लाल सेब जितना लाभदायक नहीं होते हैं।

Next: 20 हजार रुपये प्रति लीटर बिकता है इस फूल का तेल