बुलेट ट्रेन को लेकर सरकार ने दिया नया अपडेट, फोटोज में देखिये कहां तक हुआ काम 

भारत में बुलेट ट्रेन परियोजना का काम बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

जिसे लेकर रेल मंत्रालय की तरफ से नई जानकारी दी गई है और बुलेट ट्रेन के काम को लेकर अपडेट दिया है।

इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने बुलेट ट्रेन परियोजना से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

गुजरात में बुलेट ट्रेन का काम 31 मार्च 2023 तक 30.15 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।

वहीं महाराष्ट्र की बात की जाए, तो बुलेट परियोजना का 19.65 प्रतिशत काम हो गया है।

सिविल वर्क की बात करें, तो बुलेट ट्रेन का काम 56.34 प्रतिशत तक पहुँच गया है।

बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलाई जाएगी, जबकि इस सफर को पूरा करने में 2 घंटे 7 मिनट का वक्त लगेगा।

फिलहाल अहमदाबाद से मुंबई तक की दूरी को तय करने में 6 घंटे का समय लगता है।

बुलेट ट्रेन की रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि अगस्त 2026 तक बुलेट ट्रेन चालू हो जाएगी।