ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक जो हू-ब-हू साइकिल की तरह दिखती है।
Eunorau Flash Electric Bike
इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम यूनोरो फ्लैश (Eunorau Flash) है,
जिसे अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी यूनोरो ने बनाकर तैयार किया है।
यह इलेक्ट्रिक बाइक डिजाइन के मामले में साइकिल को कड़ी टक्कर देती है।
यूरोनो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को 3 अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है,
जिसमें फ्लैश, फ्लैश लाइट और फ्लैश AWD सीरिज है।
यूरोनो फ्लैश नॉर्मल मॉडल है, जिसमें 1,000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है।
वहीं फ्लैश लाइट मॉडल में 750 वॉट का एक और फ्लैश AWD में 750 वॉट की 2 अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं।
यूरोनो फ्लैश सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है,
जिसमें एलसीडी स्क्रीन के साथ बैटरी लेवल, ट्रिप मीटर और डिस्टेंस इंटीकेटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा यूरोनो फ्लैश में कॉलिंग और मैसेज हिस्ट्री के लिए ब्लूटूथ फोन सिंग की सुविधा मौजूद है,
जबकि इस इलेक्ट्रिक बाइक का कुल वजन 42 किलोग्राम के आसपास है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 इंच के चौड़े टायर लगाए गए हैं,
जबकि इमें हेडलाइट और आरामदायक सीट का भी ख्याल रखा गया है।
Learn more