Homeटेक & ऑटोइस दिन धमाकेदार दस्तक देगी Vivo S17 series, दमदार कैमरा के साथ...

इस दिन धमाकेदार दस्तक देगी Vivo S17 series, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे कई धांसू स्पेसिफिकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo S17 series: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो आगामी कुछ दिनों में Vivo S17 series को मार्केट में पेश करने की योजना बना रही है। खबर है कि कंपनी इस सीरीज को कई लेटेस्ट स्पेसिफिकेशंस के साथ 31 मई को पेश कर सकती है।

इस सीरीज को पहले चाइनीज मोबाइल बाज़ार में लॉन्च करने की बात कही गई है, जबकि फिलहाल इसके भारत और ग्लोबल लॉन्च को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है। इस लेख में हम जानेंगे कि इस फोन में क्या कुछ स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं।

लॉन्च होंगे दो स्मार्टफोन

मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगी। जिनमें Vivo S17 series और Vivo S17 series Pro variants शामिल हैं। अगर आप इंडिया से हैं और इस सीरीज के हैंडसेट्स लेना चाह रहे हैं तो आपको फिलहाल कुछ और माह तक वेट करना पड़ सकता है।

Read Also: फोटोग्राफी के शाकीनों के लिए कम कीमत पर आते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें अपने लिए बेस्ट

ये हो सकते हैं संभावित स्पेसिफिकेशन

Vivo S17 series display- कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन लीक्स में अधिकतर जानकारी सामने आ चुकी है। इस सीरीज में कर्व्ड एज वाली Full HD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज जबकि साइज 6.78 इंच हो सकता है।

Vivo S17 series processor- प्रोसेसर के लिहाज से देखें तो अपकमिंग सीरीज में Snapdragon 782 प्रोसेसर विवो S17 में जबकि प्रो वेरिएंट Dimensity 8200 का प्रोसेसर से संचालित हो सकता है। इस सीरीज के स्टोरेज की बात करें तो S17 8GB / 12GB रैम व 128GB / 256GB दो विकल्पों के साथ में पेश किए जाने की संभावना है तो इसके प्रो वेरिएंट को 16GB की रैम और 512GB की स्टोरेज के साथ कंपनी मार्केट में पेश कर सकती है।

Vivo S17 series camera- विवो S17 में कंपनी 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा प्रदान कर सकती है। जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ मिलेगा। साथ ही प्रो में कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलने की संभावना है तो सेल्फी कैमरा के लिहाज से इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों ही हैंडसेट्स 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ मिल सकते हैं।

Read Also: अमेजॉन पर शुरू हुई Lava Agni 2 5G की सेल, 2000 के डिस्काउंट प्राइज पर खरीद सकते हैं धांसू फीचर्स वाला फोन

Vivo S17 series battery- सीरीज के एस 17 में 4,500 MAh के पॉवर सपोर्ट वाली बैटरी जो कि 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी, जबकि प्रो वेरिएंट में 4,600 MAh की बैटरी 80 वॉट के चार्जर के साथ देखने मिल सकती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular