HomeमनोरंजनRS Shivaji : तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और हास्य अभिनेता आरएस...

RS Shivaji : तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और हास्य अभिनेता आरएस शिवाजी का 66 साल की उम्र में निधन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

RS Shivaji Passes Away : तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता आरएस शिवाजी का शुक्रवार (02 सितंबर) को निधन हो गया। वे 66 साल के थे। शिवाजी को हृदय गति रुकने से चेन्नई के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

शिवाजी का जन्म 1956 में चेन्नई में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1980 के दशक की शुरुआत में की थी। उन्होंने कई तमिल फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘पनीर पुष्पंगल’, ‘मधु मलार’, ‘वसंतम वरुम’, ‘विक्रम’, ‘जीवा’ और ‘अपूर्व सगोधरार्गल’ शामिल हैं।

शिवाजी एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिन्होंने कई तरह के किरदार निभाए। उन्हें अपने कॉमेडी अभिनय के लिए जाना जाता था, लेकिन उन्होंने गंभीर भूमिकाओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

शिवाजी के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई फिल्मी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Read Also: Aparna Nair Death: 31 वर्षीय मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular