Homeज्ञानUPSC Interview Tricky Questions : शादी के बाद वह क्या चीज है...

UPSC Interview Tricky Questions : शादी के बाद वह क्या चीज है जो पति अपनी पत्नी से नहीं लेता है, लेकिन शादी होते ही पत्नी ले लेती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSC Interview Tricky Questions : क्या आपका भी सपना यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास करके ऑफिसर बनने का है। यदि आप भी उन लाखों युवाओं में हैं जो यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी जी जान लगा कर करते हैं और अधिकारी बनने का ख्वाब देखते हैं तो हम आपको बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है।

इसमें पहले दो चरण में लिखित परीक्षा (Written Exam) होती है और तीसरा चरण इंटरव्यू (UPSC Interview) का होता है। इस इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से काफी उलझा देने वाले प्रश्न पूछे जाते हैं और यही पर लोग इस परीक्षा से बाहर हो जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्रश्नों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में पूछे जाते हैं।

UPSC Interview Tricky Questions

प्रश्न- शादी के बाद वह क्या चीज है जो पति अपनी पत्नी से नहीं लेता है, लेकिन शादी होते ही पत्नी ले लेती है?

उत्तर- सरनेम (उप नाम)

प्रश्न- 5 खरगोश यदि 5 मिनट के समय में 5 सेब खाते हैं, तो 10 खरगोश 10 मिनट में कितने सेब खाएँगे?

उत्तर- 10 खरगोश 10 मिनट में 20 सेब खाएंगे, क्योंकि एक खरगोश एक सेब 5 मिनट में खाता हैं

ये भी पढ़ें – गारंटी के साथ मिलेगी HDFC बैंक में 4 लाख रुपए की नौकरी, बस करना होगा ये छोटा सा कोर्स

प्रश्न- वह क्या है जिसका एक अँगूठा है उंगलियाँ हैं लेकिन हाथ नहीं है।

उत्तर- दस्ताना

प्रश्न- एक महिला को देख कर रमेश ने कहा यह महिला मेरे दादा जी के पुत्र की एकमात्र पुत्री है। उस लड़की एवं रमेश में क्या सम्बन्ध है?

उत्तर- वह लड़की रमेश की बहन है।

प्रश्न- पानी पीने के बाद ऊँट अपनी गर्दन को क्यों हिलाता है?

उत्तर- ऊँट पानी पी कर गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि रुका हुआ पानी पेट में पहुँच जाए।

प्रश्न- बैंक को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर- बैंक को हिन्दी में अधिकोष कहते हैं

प्रश्न- ट्वीटर पर जो चिड़िया दिखती है उसका क्या नाम है?

उत्तर- Larry चिड़िया ट्वीटर पर दिखती है।

प्रश्न- वह क्या है जिसे हम पहन सकते हैं और खा भी सकते हैं।

उत्तर- लौंग

प्रश्न- मिनट को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर- क्षण

प्रश्न- एटीएम का फुल फार्म क्या होता है?

उत्तर- एटीएम का फुल फॉर्म ऑटोमेटेड टैलर मशीन होता है।

ये भी पढ़ें – क्या होता है OK का फुल फॉर्म, आइए जानते हैं कि कैसे हुई इस शब्द की उत्पत्ति

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular