Homeमनोरंजनमार्च 2022 में एंटरटेनमेंट के दिखेंगे रंग, किन फिल्मों और वेब सीरीज...

मार्च 2022 में एंटरटेनमेंट के दिखेंगे रंग, किन फिल्मों और वेब सीरीज से गुलज़ार होंगे सिनेमाघर और ओटीटी, जानिए पूरी लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upcoming Movies and Web Series March 2022: मार्च 2022 साल का वह महीना होने वाला है जो आपके लिए एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ लेकर आ रहा है। बड़े-बड़े स्टार्स और फ़िल्म निर्माताओं ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक बार फिर अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। जिसके साथ ही वह उन्हें हर तरह के भाव से गुजरने का पूरा मौका अपने फिल्मों और वेब सीरीज के जरिये देंगे।

कौन-सी फिल्में / वेब सीरीज, कब होगी रिलीज़ (Upcoming Movies and Web Series March 2022)

1- झुंड (JHUND) – 4 मार्च

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रिंकू राजगुरु, किशोर कदम जैसे कलाकारों के साथ नागराज पोपटराव मंजुले के निर्दशन में बनी फिल्म झुंड (JHUND) बॉक्स ऑफिस पर 4 मार्च को रिलीज़ होंगी। यह फ़िल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा, बॉयोग्राफी है। इस फ़िल्म के पोस्टर और फर्स्ट लुक की ओर ध्यान दे तो फ़िल्म की कहानी से ज्यादा फ़िल्म को चलाने का भार और आकर्षण का केंद्र बिग-बी का इस फ़िल्म में होना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की आखिर इसकी कहानी लोगों को अपनी तरफ खिंचने में कितनी सफल होती है।

2- राधेश्याम (RADHE SHYAM) – 11 मार्च

प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े स्टारर राधेश्याम (RADHE SHYAM) 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म 1970 के दशक की एक रोमांचक प्रेम कथा पर आधारित है जिसमें प्रभास विक्रमादित्य के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। भाग्य और प्यार के बीच की इस कहानी को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

3- द कश्मीर फाइल्स (THE KASHMIR FILES) 11 मार्च

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (THE KASHMIR FILES) 11 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। फ़िल्म की कहानी कश्मीर विद्रोह और कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द पर आधारित है।

4- बच्चन पांडे (BACHCHHAN PANDEY) 18 मार्च

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनोन स्टारर एक्शन-कॉमेडी फ़िल्म ‘बच्चन पांडे’ (BACHCHHAN PANDEY) 18 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। यह फ़िल्म 2014 की तमिल फिल्म वीरम (Veeram) की रीमेक है। सहायक कलाकार के रूप में अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, जैकलीन फर्नांडीज, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और प्रतीक बाबर इस फ़िल्म में नज़र आएंगे।

5- जलसा (JALSA) 18 मार्च

निर्देशक सुरेश त्र‍िवेणी की फिल्‍म ‘जलसा’ (JALSA) अमेज़न प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज के लिए तैयार है। यह एक ड्रामा थ्र‍िलर फिल्‍म होगी। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार के रूप में शेफाली शाह और विद्या बालन नज़र आ रही हैं।

6- आरआरआर (RRR) 25 मार्च

डायरेक्टर एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज़ के लिए तैयार हो चुकी है। राम चरण, जूनियर एनटीआर ( Jr NTR), आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म आरआरआर के ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैन्स को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार था।

7- ब्लडी ब्रदर्स (BLOODY BROTHERS) 30 मार्च

जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब स्टारर ब्लडी ब्रदर्स (BLOODY BROTHERS) 30 मार्च को जी 5 9 (Zee 5) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। यह वेब सीरीज ब्रिटिश रहस्य थ्रिलर गिल्ट का इंडियन वर्जन है। सीरीज दो भाइयों की कहानी को फॉलो करती है जो अलग-अलग तरह से लाइफ जी रहे हैं।

8- मून नाइट (MOON KNIGHT) 30 मार्च

यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 30 मार्च को स्ट्रीम होगी। मार्वल की यह मिनी-सीरीज़ मार्क स्पेक्टर (Oscar Isaac) को फॉलो करेगी जो मिस्र के देवताओं से जुड़े एक रहस्य में शामिल हो जाता है।

9- रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (RUDRA-THE EDGE OF DARKNESS) 4 मार्च

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीमिंग अजय देवगन की टी. वी सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (RUDRA-THE EDGE OF DARKNESS) एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। यह सीरीज ब्रिटिश टीवी शो लूथर पर आधारित है। ईशा देओल और राशी खन्ना स्टारर यह सीरीज़ एक पुलिस ऑफिस की जर्नी को फॉलो करती है।

10- सुतलियां (SUTLIYAN) 4 मार्च

जी5 (ZEE5) ओटीटी प्लेटफार्म पर भी इस महीने आने वाली वेब सीरीज सुतलियां (SUTLIYAN) खूब चर्चा में है। आयशा रजा, शिव पंडित, विवान शाह स्टारर यह सीरीज एक माध्यम वर्गीय परिवार के संघर्षों को बयान करती हुई नजर आ रही है।

11- अनदेखी सीजन- 2 (Undekhi Season 2) 4 मार्च

सोनी लिव (SonyLIV) ओटीटी प्लेटफार्म पर 4 मार्च को स्ट्रीम होगी अनदेखी सीजन 2 (Undekhi Season 2). अनदेखी सीज़न 1 की शानदार सफलता के बाद रियल लाइफ की घटनाओं से इन्स्पायर होकर क्राइम ड्रामा का यह दूसरा सीज़न रिलीज़ होने की कगार पर है। इस वेब सीरीज़ में मुख्य किरदार के रूप में दिब्येंदु भट्टाचार्य, सूर्य शर्मा, हर्ष छाया और अंकुर राठी हैं मौजूद हैं।

12- नो टाइम टू डाई (NO TIME TO DIE) 4 मार्च

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने के बाद अब भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है नो टाइम टू डाई (NO TIME TO DIE)। यह फ़िल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 4 मार्च को रिलीज होने वाली है। एजेंट 007 के रूप में डेनियल क्रेग (Daniel Craig) की नो टाइम टू डाई, जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी की 25वीं फिल्म है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular