Homeटेक & ऑटोRoyal Enfield बुलेट 350 से लेकर Apache तक, जल्द ही मार्केट में...

Royal Enfield बुलेट 350 से लेकर Apache तक, जल्द ही मार्केट में तहलका मचाने आ रही ये 5 बाइक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Upcoming Bikes in India : भारतीय बाज़ार में जल्द ही कई कंपनियां अपनी नई और लेटेस्ट बाइक लॉन्च करने वाली है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई बाइक लेने का सोच रहें तो पैसे जोड़ना शुरू कर दें। आज हम आपको उनमें से ही कुछ बेहतरीन बाइक के बारे में बता रहें हैं।

New-Gen Hero Karizma XMR 210

दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक हीरो 29 अगस्त, 2023 को अपनी नई बाइक Karizma XMR 210 लॉन्च करने जा रही है। यह नई पीढ़ी और उनकी पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसका दिखने में काफी आकर्षक और फीचर के मामले में धमाकेदार एंट्री करने वाली है।

भारत में लॉन्च हुई TVS Raider Super Squad Edition बाइक, कम कीमत में मिलता है एक से एक धांसू फीचर्स

New-Gen Royal Enfield Bullet 350

धक धक धक की धाकड़ आवाज़ अगर आपको पसंद हो तो रॉयल एनफील्ड की बाइक घर ले आइए। जी हां, इस महीने के आखिर तक रॉयल एनफील्ड भी अपनी बुलेट 350 का लॉन्च करने की तैयारी में है। यह नयी बाइक एक नये डबल क्रेडल चेसिस पर आधारित है और इसमें 349 सीसी का एयर-और-ऑयल कूल्ड इंजन होगा। यह वही इंजन है जो हंटर 350, क्लासिक 350, और मेट्योर 350 में पाया जाता है।

ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350

रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों को लेटेस्ट बाइक में एक और ऑप्शन दे रही है। कंपनी जल्द ही, ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350 BOBBER भी लॉन्च करने वाली है। इस नई बाइक में 346 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल हो सकता है। यह इंजन 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने का दावा करता है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ट्रांसमिशन भी शामिल है।

TVS Apache RTX (RTR 310)

अपकमिंग लेटेस्ट बाइक की लिस्ट में टीवीएस कंपनी की TVS Apache RTX का नाम भी शामिल है। इस बाइक के फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है लेकिन लीक तस्वीरों के आधार पर, आरटीआर 310 बाइक को ड्रेकेन कॉन्सेप्ट से प्रेरित स्पोर्टी स्टाइल के साथ एक उन्नत एयरोडाइनामिक्स मिल सकती है। यह बाइक उल्टे फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक जैसी फीचर्स के साथ आ सकती है, और इसमें पहिया और ब्रेक आरआर 310 से लिए लिए जा सकते हैं।

Himalayan 450

आगामी एक दो महीने में हिमालयन 450 के भी लॉन्च होने की संभावना है। यह 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगा, जिससे लगभग 40 पीएस अधिकतम पावर मिलेगी। इसमें एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, ट्रिपर नेविगेशन के साथ एक पूर्ण-डिजिटल क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर के साथ वायर-स्पोक व्हील जैसी कई विशेषताएँ होंगी।

Read Also: Honda ने लॉन्च की CD 110 Dream Deluxe बाइक, देश की सबसे किफायती मोटरसाइकिलों में से एक

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular