Homeटेक & ऑटोMaruti की इस कार पर 55,000 रुपए तक की छूट, 35km का...

Maruti की इस कार पर 55,000 रुपए तक की छूट, 35km का शानदार माइलेज, जानें फीचर्स और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Maruti Celerio Discount Offer : प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति की 5 सीटर हैचबैक Celerio परफेक्ट फैमिली कार है। फिलहाल कंपनी की ओर से Maruti Celerio पर 31 अगस्त 2023 तक 55000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। साथ हीं, ग्राहक एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और कैश डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। आइए इसके फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं:-

Maruti Celerio के फीचर्स

यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है।Celerio हाई माइलेज कार है। इसकी CNG वर्जन 35.6km/kg का माइलेज और पेट्रोल ऑटौमैटिक वर्जन 26.68kmpl का माइलेज देती है। Celerio सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 998 cc का इंजन लगा है जो 55.92 – 65.71 बीएचपी और कार का पेट्रोल वर्जन 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका सीएनजी वर्जन 57 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Maruti Celerio सेफ्टी फीचर्स

Celerio में राइडर की सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर का उपयोग किया गया है। एबीएस तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने पर कार को नियंत्रित करता है और रियर पार्किंग सेंसर कार बैक करते समय पीछे किसी वस्तु या व्यक्ति होने पर सिस्टम अलर्ट देता है।

इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टार्ट और स्टॉप बटन मिलता है। इसमें keyless एंट्री और मैनुअल एसी कंट्रोल के फीचर्स हैं। कंपनी Celerio की अब तक कुल आठ वेरिएंट लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने Celerio में 7 कलर ऑप्शन दिए हैं।

Maruti Celerio की कीमत

मारुति सेलेरियो के बेस मॉडल एलएक्सआई की कीमत 5.37 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट मारुति सेलेरियो जेडएक्सआई प्लस एएमटी की कीमत 7.14 लाख रुपए है।

Read Also: Thar.e के बाद Bolero और Scorpio के भी आने वाले हैं इलेक्ट्रिक वर्जन, जाने क्या होगी खासियत

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular