TVS Apache RTR 310 : टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी अपकमिंग बाइक अपाचे आरटीआर 310 का टीजर वीडियो जारी कर दिया है। इस वीडियो में बाइक के डिजाइन की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। टीवीएस ने बताया है कि अपाचे आरटीआर 310 को 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
टीजर वीडियो में अपाचे आरटीआर 310 के स्पोर्टी डिजाइन को देखा जा सकता है। इसमें मोटी टायर्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और शार्प एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा वीडियो में बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फॉलो मी होम लैंप को भी देखा जा सकता है।
The world gets restless.
— TVS Apache Series (@TVSApacheSeries) August 21, 2023
What about you?
To know more visit-https://t.co/LCLker2xrg#RestlessToPlay #TVSApache #TVSRacing #Restless pic.twitter.com/N6O3WgdYFL
312.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में 312.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो 34 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। बाइक में डुअल चैनल एबीएस सिस्टम भी दिया जाएगा।
TVS Apache RTR 310 की कीमत
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की कीमत 2.70 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है। यह बाइक कावासाकी निंजा 300 और केटीएम 390 ड्यूक को टक्कर देगी।
Read Also: Royal Enfield ने जारी किया नई Himalayan 450 का टीजर, कंपनी पहली बार दे रही कई खास फीचर