Homeटेक & ऑटोTVS Apache RTR 310 का धमाकेदार आगाज, कीमत और फीचर्स जानकार हो...

TVS Apache RTR 310 का धमाकेदार आगाज, कीमत और फीचर्स जानकार हो जाएंगे दीवाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

TVS Apache RTR 310 Launch in India: टीवीएस मोटर कंपनी ने आज (6 September 2023) अपनी लोकप्रिय अपाचे रेंज की सबसे नई बाइक, TVS Apache RTR 310 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, यह बाइक एक नेकेड स्ट्रीट बाइक है और इसकी कीमत 2.43 लाख रुपये से शुरू होती है।

    इस बाइक में 312.12cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 9700 rpm पर 35.6 hp की पावर और 6650 rpm पर 28.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Apache RTR 310 बाइक 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार 2.81 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है।

    TVS Apache RTR 310 के फीचर्स

    TVS Apache RTR 310 बाइक में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 5-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिग्नेचर डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेस-ट्यून्ड लाइनर स्टेबिलिटी कंट्रोल और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर शामिल हैं। इस बाइक में एक खास फीचर क्लाइमेट कंट्रोल सीट्स भी हैं जो 3 मिनट में 15 डिग्री सेल्सियस तक कूलिंग और हीटिंग कर सकती हैं।

    TVS Apache RTR 310 के ब्रेकिंग और सस्पेंशन

    इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों तरफ 300mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

    TVS Apache RTR 310 की कीमत

    • आर्सेनल ब्लैक (क्विकशिफ्टर के बिना): 2.43 लाख रुपये
    • आर्सेनल ब्लैक (क्विकशिफ्टर के साथ): 2.58 लाख रुपये
    • फ्यूरी येलो (क्विकशिफ्टर के साथ): 2.64 लाख रुपये
    • टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के इंजन और पावर

    टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के प्रतिद्वंदी

    TVS Apache RTR 310 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू जी310, केटीएम 390 ड्यूक, बजाज डोमिनार 400 और ट्रायम्फ स्पीड 400 जैसी बाइक से होगा।

    TVS Apache RTR 310 की लॉन्च से भारतीय बाइक बाजार में एक नई चुनौती पैदा हो गई है। यह बाइक अपने आकर्षक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय होने की उम्मीद है।

    Read Also: Tata Nexon EV facelift : 7 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    यह भी पढ़ें
    News Desk
    News Desk
    तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

    Most Popular