Homeतेलंगाना की आदिलक्ष्मी, जो ट्रकों के रिपेयरिंग, वेल्डिंग और पंचर बना चला...

तेलंगाना की आदिलक्ष्मी, जो ट्रकों के रिपेयरिंग, वेल्डिंग और पंचर बना चला रही घर- नारी शक्ति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शुरुआत से ही लोगों के मन में यह बिठा दिया जाता है कि यह काम पुरूषों का है और यह काम महिलाओं के लिए है। इसलिए बचपन से ही माता-पिता भी लड़कों के हाथ में ब’न्दूक और औजार वाले खिलौने पकड़ातें हैं और लड़कियों के हाथ में गुड्डे और गुड़िया। लेकिन आज के समय में ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो ट्रकों की वेल्डिंग करने से लेकर उनके पंचर और रिपेयरिंग का काम करती है।

Aajtak

इस महिला का नाम है आदिलक्ष्मी (Aadilaxmi) जिनकी उम्र अभी सिर्फ़ 30 वर्ष है। आदि लक्ष्मी अब इन कामों को करने में निपुण हो चुकी हैं। वह तेलंगाना की अकेली ऐसी महिला है जो इन कामों को बहुत अच्छे से करती हैं। तेलंगाना के ही कोथागुडेम जिले के सुजाता नगर में आदिलक्ष्मी और उनके पति वीरभद्रम दोनों एक साथ अपने टायर रिपेयर के दुकान को चलाते हैं। आदिलक्ष्मी पढ़ाई के दौरान अपना स्कूल ड्रॉपआउट कर चुकी थी।

दुकान खोलने के लिए अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा

आदिलक्ष्मी की शादी साल 2010 में हुई, शादी के बाद उन्हें दो बेटियाँ हुई। जब उनके घर का ख़र्च चलना मुश्किल हो गया तब आदिलक्ष्मी ने अपने पति की मदद करने की सोची और 3 साल पहले पैसे नहीं होने कारण उन्हें इस दुकान को खोलने के लिए अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा।

Aajtak

शुरुआती समय में तो इनके दुकान पर जल्दी कोई नहीं आता था, उनका मानना था कि यह एक महिला है और ट्रकों के रिपेयरिंग, वेल्डिंग करने या फिर उनके टायर बदलने का काम यह कैसे कर सकती हैं। लेकिन धीरे-धीरे आदि लक्ष्मी के काम और उनकी कुशलता के बारे में लोगों को पता चल गया। अब काफ़ी लोग इनके दुकान पर आते हैं और अपनी गाड़ी की सर्विसिंग कराते हैं। इनके काम करने से लोग काफ़ी खुश हैं।

अगर सरकार की तरफ़ से कोई मदद मिल जाए तो अच्छा होगा

आदिलक्ष्मी ने बताया कि अभी हमारे दुकान पर औजार काफ़ी कम है, लेकिन जितने भी हैं उनसे हमारा काम आसानी से चल जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार की तरफ़ से इन्हें कोई आर्थिक मदद मिल जाए तो इनके साथ-साथ इनकी दोनों बेटियों का भविष्य भी सुधर जाएगा।

Aajtak

एक बहुत ही अच्छी वेल्डर और मेटल फ्रेम फैब्रिकेटर भी हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें तो आदिलक्ष्मी टायर फिक्स करने के साथ एक बहुत ही अच्छी वेल्डर और मेटल फ्रेम फैब्रिकेटर भी हैं। उन्होंने बताया कि कोथागुडेम एक ऐसी जगह है, जहाँ खनन का बहुत ज़्यादा काम होता है, तो ऐसे में यहाँ भारी-भारी ट्रक को और वाहनों का आना-जाना लगा रहता है।

Aajtak

इस तरह आदिलक्ष्मी हमारे समाज में एक उदाहरण बन कर सामने आई है जिन्होंने लोगों को यह दिखा दिया कि कोई भी काम बंटा नहीं होता। महिलाएँ भी किसी काम को बहुत ही आसानी से कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular