Homeलाइफ स्टाइलरिवर राफ्टिंग का बना रहे हैं प्लान, तो सुरक्षा के लिए ध्यान...

रिवर राफ्टिंग का बना रहे हैं प्लान, तो सुरक्षा के लिए ध्यान रखिए ये खास बातें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

River Rafting Tips in Hindi : फ्रेंड्स के साथ वीकेंड पर घूमने जाना किसे पसंद नहीं होता…? असल में दोस्तों के साथ घूमने का मज़ा भी कुछ खास ही होता है और यह मज़ा तब और भी बढ़ जाता है जब कहीं एडवेंचर एक्टिविटीज करने की प्लांनिग हो जाती है। रिवर राफ्टिंग (River Rafting) के बारे में सोचते ही हमारा मन रोमांचित हो उठता है। पानी की लहरों के बीच गोते लगाना एक विशेष अनुभूति होती है। रिवर राफ्टिंग (River Rafting) के लिए गर्मियों का मौसम (Summer Season) आपके एन्जॉयमेंट को डबल कर देता है। पिछले कुछ वर्षों में रिवर राफ्टिंग (River Rafting) का चलन काफी बढ़ा है। हमारे देश में भी रिवर राफ्टिंग के लिए कई प्रसिद्ध डेस्टिनेशन (Top river rafting destinations) हैं।

यदि आप पहली दफ़ा रिवर राफ्टिंग (River Rafting) के लिए जा रहे हैं, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है, जिससे रिवर राफ्टिंग करते वक्त आपको कोई परेशानी ना आए और आप इसका भरपूर आनंद ले सकें। अतः आज हम आपको कुछ ऐसी सावधानी व सुरक्षा से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं, जिनका आपको रिवर राफ्टिंग के दौरान ध्यान रखना होगा। ताकि रिवर राफ्टिंग आपके लिए रोमांचक होने के साथ ही साथ यादगार भी बन जाए और आपके एन्जॉयमेंट में किसी प्रकार का ख़लल ना पड़े।

तो चलिए जानते हैं की कौनसी खास बातें हैं जिनका ध्यान हमें रिवर राफ्टिंग के वक्त रखना होगा… (River Rafting Tips in Hindi)

जानिए कैसे की जाती है रिवर राफ्टिंग (River Rafting Tips)

यदि आप पहली बार रिवर राफ्टिंग ट्राय करने जा रहे हैं, तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए। असल में रिवर राफ्टिंग में एक रबर की नाव होती है, जिसमें 6- 8 व्यक्ति साथ-साथ बैठ सकते हैं। साथ ही एक गाइड भी आपके साथ रहता है, जो आपको पानी की लहरों के साथ चलने को कहता है तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान करता है। ये भी पढ़ें – हर सीजन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये 5 हिल स्टेशन, बजट फ्रेंडली ट्रिप के साथ इंज्वाय कर सकते हैं वीकेंड

रिवर राफ्टिंग की एक विशेषता यह भी होती है कि इसके लिए ऐसी नदी का चुनाव किया जाता है, जिसका बहाव तेज़ हो और गहराई कम हो। पानी की लहरों के साथ-साथ नाव तेज स्पीड से आगे बढ़ने लगती है, जो नाव में बैठे हुए पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव होता है। लेकिन रिवर राफ्टिंग के दौरान इस रोमांचक अनुभव के साथ आपको कुछ सावधानियां भी रखनी होती हैं।

गाइड की बातों को ना करें अनसुना (River Rafting Tips)

रिवर राफ्टिंग के वक़्त गाइड आपको जो भी दिशा निर्देश दे उसे ठीक से सुनना और समझ लेना चाहिए, क्योंकि गाइड की बताई बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी और आप रिवर राफ्टिंग का पूरा आनंद ले सकेंगे। शुरुआत में ही गाइड द्वारा आपको आवश्यक कमांड दे दिए जाते हैं, जिन्हें आपको राफ्टिंग के वक्त भली भांति फॉलो करना होता है। जिससे आपकी नाव का बैलेंस बना रहता है तथा किसी तरह का जोखिम भी नहीं रहता है।

लाइफ जैकेट व हेलमेट पहनना है जरूरी

रिवर राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा हेतु लाइफ जैकेट व हेलमेट पहनना अत्यंत आवश्यक होता है। इनसे रिवर राफ्टिंग के वक्त आप सुरक्षित रहते हैं। राफ्टिंग के समय यदि आपकी नाव पलट जाती है तो हेलमेट से आपका बचाव होगा और लाइफ जैकेट से आप पानी में डूबेंगे नहीं…इससे आपको पानी में तैरने में सहायता मिलेगी। ये भी पढ़ें – उत्तराखंड का चोपता हिल स्टेशन विदेशियों को भी करता है आकर्षित, जानिए यहां की 5 खूबसूरत जगहों के बारे में

ठीक से चलाइए पैडल

भली भांति से पैडल चलाने से बोट का बहाव ठीक रहता है। अतः जैसा गाइड आपको बताता है उसी तरीके से चप्पू चलाइए। रिवर राफ्टिंग शुरू करने से पूर्व गाइड द्वारा आपको बोट का हैंडल पकड़ने व उसे चलाने का उचित तरीका समझाया जाता है, बस आपको उसी तरह से अपनी बोट चलानी है और उसमें ज्यादा ताकत लगाने की आवश्यकता भी नहीं होती है।

घबराएं नहीं

कई दफ़ा ऐसा भी होता है कि स्पीड में पानी की लहर आने की वजह से बोट पलट जाती है अथवा बोट से कोई साथी पानी में गिर सकता है। इन परिस्थितियों में अक्सर व्यक्ति घबरा जाते हैं और अपना बैलेंस खोने लगते हैं। इस वजह स दुर्घटना होने का खतरा बढ़ सकता है। अतः जब भी रिवर राफ्टिंग पर जाना हो, तो, वेव देखकर घबराएं या डरें नहीं। इन हालातों में आपको बस गाइड के आदेश को फॉलो करते रहना होगा, जिससे आपकी नाव और आपका साथी दोनों ही बच जाएंगे।

स्विमिंग सीखकर ही रिवर राफ्टिंग पर जाइए (River Rafting Tips)

यदि आपको स्विमिंग आती है तभी रिवर राफ्टिंग पर जाइए। वैसे तो लाइफ जैकेट राफ्टिंग के दौरान आपको सुरक्षा प्रदान करता है, परन्तु स्विमिंग आती हो तो आप और ज्यादा कॉन्फिडेंट व सुरक्षित महसूस करेंगे। ये भी पढ़ें – प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 5 हिल स्टेशन, प्लान कर सकते हैं बजट फ्रेंडली ट्रिप

ये जरूरी चीजें साथ ले जाना ना भूलें

रिवर राफ्टिंग के लिए जाना चाहते हैं तो कुछ ज़रूरी चीजें साथ ले जाना मत भूलिए। राफ्टिंग के वक्त आपको असुविधाजनक कपड़े नहीं पहनने चाहिए, अतः ऐसे कॉस्ट्यूम पहनिए जिनमें आप कम्फर्टेबल महसूस करें। राफ्टिंग के लिए स्विमसूट अथवा जिम आउटफिट पहनना ठीक रहता है। इसके अलावा आपको कुछ अन्य चीज़ें जैसे कि सनस्क्रीन, सनग्लास, कंफर्टेबल फुटवियर, पानी की बॉटल, सूखे कपड़े व पानी वाले जूते भी अपने साथ रख लेने चाहिए। राफ्टिंग के वक्त बोट पर जाने के पूर्व सारे आवश्यक सामान बैग से निकालकर लीजिए।

राफ्टिंग के लिए फेमस स्पॉट्स (Top river rafting destinations)

रिवर राफ्टिंग (River Rafting Tips in Hindi) पर जाना हो तो लोग ऋषिकेश जाना सर्वाधिक पसन्द करते हैं, परन्तु अन्य भी कई शानदार राफ्टिंग स्पॉट्स हैं, जहां आप एंजॉय कर सकते हैं। इनमें सिक्किम की तीस्ता नदी, कुर्ग की बरपोल नदी, लद्दाख की सिंधु नदी व महाराष्ट्र की कोलाड इत्यादि राफ्टिंग डेस्टिनेशन काफी फेमस हैं। ये भी पढ़ें – इन 7 देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं भारतीय नागरिक, कभी भी प्लान कर सकते हैं शानदार ट्रिप

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular