Homeटेक & ऑटोToyota Rumion की भारत में एंट्री, 7 सीटों के साथ कीमत 10.29...

Toyota Rumion की भारत में एंट्री, 7 सीटों के साथ कीमत 10.29 लाख से शुरू, जानें फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Toyota Rumion Launched: टोयोटा ने आज भारत में अपनी नई 7 सीटर एमपीवी रुमियन लॉन्च की। इस एमपीवी को छह वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.68 लाख रुपये तक जाती है। रुमियन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी 8 सितंबर 2023 से शुरू होगी।

Toyota Rumion वेरिएंट और कीमत

रुमियन को छह वेरिएंट में पेश किया गया है:

  • S MT (पेट्रोल) – 10.29 लाख रुपये
  • S AT (पेट्रोल) – 11.89 लाख रुपये
  • G MT (पेट्रोल) – 12.45 लाख रुपये
  • V MT (पेट्रोल) – 12.18 लाख रुपये
  • V AT (पेट्रोल) – 13.68 लाख रुपये
  • S MT (CNG) – 11.24 लाख रुपये

Toyota Rumion इंजन और पावर

रुमियन में 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 102 bhp की अधिकतम पावर और 137 Nm का पी टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी वेरिएंट में यह इंजन 87 bhp की अधिकतम पावर और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Toyota Rumion फीचर्स

रुमियन में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले
  • टोयोटा आई-कनेक्ट
  • कनेक्टेड कार तकनीक
  • वुडन इंसर्ट के साथ डुअल-टोन इंटीरियर
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • ऑटोमैटिक हेडलैंप
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • रेन सेंसिंग वाइपर

Toyota Rumion सेफ्टी

रुमियन में कई सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • डुअल फ्रंट और साइड एयरबैग्स
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • इंजन इम्मोबिलाइज़र
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
  • हिल होल्ड असिस्ट

रुमियन का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, एक्सएल6 और किआ कैरेंस से होगा। Read Also: अब पेट्रोल नहीं, इथेनॉल से चलेगी Toyota Innova, कल होगी लॉन्च, देखें क्या होगा खास

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular