Netflix Crime Thriller Web Series: आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह के वेब सीरीज आए दिन रिलीज होते रहती हैं. इसकी वजह ये है कि लोगों का रुझान धीरे-धीरे वेब सीरीज की ओर ज्यादा बढ़ते जा रहा है. आज हम आपके सामने पांच ऐसी क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज की चर्चा करने जा रहे हैं, जिसे देखते ही आपकी रूह कांप जाएंगी. आप इसे अपने फैमिली के साथ-साथ अपने दोस्त और अपने पार्टनर के साथ भी काफी एंजॉय कर सकते हैं.
House of Secrets: The Burari Deaths
दरअसल यह कहानी साल 2018 को दिल्ली में बुराड़ी इलाके की हुई एक घटना को दर्शाती है जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम को सुलझाने की कोशिश करती है, जिन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसमें यह पूरी कहानी दिखाई गई है कि आखिर किन कारणों से परिवार वालों ने यह कदम उठाया.
You
इस वेब सीरीज में आप देख सकते हैं कि किस तरह गोल्डन बर्ग नाम का एक बुक सेलर प्यार में पड़ जाता है और कई ऐसी चीजें कर देता है जिसकी शायद कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. आप इस वेब सीरीज को अपने पार्टनर के साथ बैठकर बड़े ही मजे से देख सकते हैं.
Delhi Crime
यह बेहतरीन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मानी जाती है, जिसके पहले सीजन में निर्भया केस और दूसरे केस में कच्छा बनियान गिरोह की अपराध को बड़े हिंदुत्व तरीके से दर्शाया गया है, जो कई तरह के सवाल आपके मन में पैदा करता है.
Breaking bad
इसमें एक आम स्कूल टीचर की कहानी दिखाई गई है जो पैसों के लिए अलग और गलत काम में फंस जाता है. उसके जीवन में किस तरह के रोचक मोड़ सामने आते हैं, यह भी देखने को मिलता है. यह वेब सीरीज 2008 में रिलीज हुई थी, जो आज भी हमेशा चर्चा में रहती है.
Dahmer
यह एक तरह की बायोग्राफिकल वेब सीरीज है, जिसकी कहानी अमेरिका की एक बेहद क्रूर कातिलों में शामिल जैफ्री डाहमर पर आधारित है. इसने 17 लोगों की हत्या की थी जिसके जीवन को इस पूरे वेब सीरीज में दर्शाया गया है.
Read Also: Gadar 2 Vs OMG 2 Day 11 : 11वें दिन ‘गदर 2’ पहुंचा 400 करोड़ के करीब, जानें ‘ओमजी 2’ का हाल