Most Affordable Cars with ADAS In India : भारतीय सड़कों पर कार चलाना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं है, क्योंकि देश की आबादी ज्यादा होने की वजह से कारों की संख्या भी बहुत अधिक होती है। ऐसे में कभी-कभी भयानक रोड एक्सीडेंट हो जाते हैं, जिसकी वजह से ऑटोमेटिक कारों को भारत में सुरक्षित नहीं माना जाता है।
ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियाँ ऑटोमेटिक कारों को सुरक्षित बनाने के लिए नए-नए फीचर्स शामिल कर रही हैं, ताकि ड्राइवर के साथ-साथ कार में बैठे अन्य लोगों की सुरक्षा हो सके। तो अगर आप भी ऑटोमेटिक कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए भारत की टॉप 5 सेफ्टी रेटिंग वाली कारों के बारे में जानना बेहद जरूरी है।
हुंडई वेन्यू
इस लिस्ट में पहला नाम हुंडई की वेन्यू एसयूवी का आता है, जो इन दिनों भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है। इसे देश की सबसे सस्ती और सेफ ऑटोमेटिक कार माना जाता है, जिसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है और इसमें ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स व एयर बैग आदि की सुविधा मिलती है। हुंडई वेन्यू की शुरुआती कीमत 10.32 लाख रुपए है, जबकि इसके टॉप मॉडल को 15 से 16 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
होंडा सिटी
होंडा की सिटी सिडैन कार को भी सुरक्षित माना जाता है, जो ऑटोमेटिक फीचर्स से लेस है। इस कार को फेसलिफ्ट मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि इसमें लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। इस तरह के फीचर्स से लेस कार को ADAS कहा जाता है, जबकि होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 12.58 लाख रुपए है।
हुंडई वरना
देश की सबसे सेफ ऑटोमेटिक कारों में हुंडई की वरना का नाम भी शामिल है, जो कंपनी की दूसरी सबसे सस्ती ADAS कार है। इस कार में ड्राइविंग असिस्टेंड सूट मिलता है, जबकि इसमें एयर बैग्स के साथ पार्किंग कैमरा और वॉर्निंग सिस्टम भी मौजूद है। हुंडई वरना की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपए है, जबकि इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन और लुक काफी कमाल का लगता है।
एमजी एस्टर
एमजी एक्टर को भी भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जिसकी मिडसाइड एसयूवी में ADAS फीचर्स मिलते हैं। इस कार को काफी सेफ माना जाता है, जिसकी बॉडी काफी मजबूत होती है और इसमें रोड एक्सीडेंट से डैमेज होने का खतरा न के बराबर होता है। एमजी एस्टर की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।
किया सेल्टॉस फेसलिफ्ट
साउथ कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी किया की सेल्टॉस फेसलिफ्ट कार इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आती है, जिसे कुछ समय पहले ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है। इस कार में सभी सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं, जिसकी वजह से इसे भीड़भाड़ सड़कों पर बड़ी ही आसानी से चलाया जा सकता है। वहीं अगर किया सेल्टॉस फेसलिफ्ट की कीमत की बात करें, तो इसे खरीदने के लिए आपको 19.79 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
Read Also: भारत में लॉन्च हुई 2023 हुंडई वेन्यू, ADAS सेफ्टी फीचर से है लैस, कीमत ₹10.33 लाख से शुरू