Homeटेक & ऑटोTop 3 Selling Cars : अगस्त में भारतीयों ने सबसे ज्यादा खरीदी...

Top 3 Selling Cars : अगस्त में भारतीयों ने सबसे ज्यादा खरीदी ये 3 कारें, जानिए कौन सी है सबसे ऊपर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Top 3 Selling Cars in August 2023: भारतीय बाज़ार में रोजाना कई गाड़ियाँ बिकती हैं, जिससे ऑटोमोबाइल कंपनी तेजी से विकसित हो रही है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बीते अगस्त महीने में सबसे ज्यादा किस मॉडल की कार की बिक्री हुई है और कौन-सी ऑटोमोबाइल कंपनी नंबर वन पोजिशन पर रही है।

मारुति स्विफ्ट

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट इस साल भी कई ग्राहकों की पहली पसंद रही है, जिसकी अगस्त 2023 में 18,653 यूनिट्स की बिक्री हुई है। साल 2022 में अगस्त महीने में स्विफ्ट की 11,275 यूनिट्स की सेल हुई थी, जिससे पता चलता है कि स्विफ्ट की मांग इस साल ज्यादा रही है और इस कार की बिक्री से मारुति सुजुकी को काफी फायदा होता है।

मारुति बलेनो

इस साल अगस्त में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बलेनो है, जिसकी एक महीने में 18,516 यूनिट्स की सेल हुई है। वहीं अगस्त 2022 में बलेनो की 18,418 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल 98 कारों की सेल अधिक हुई है।

मारुति वैगर-आर

अगस्त 2023 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में मारुति की वैगर-आर का नाम भी शामिल है, जिसकी एक महीने में 15,578 यूनिट्स की सेल हुई है। वहीं साल 2022 में वैगर-आर की 18,398 कारों बिक्री हुई थी, जो इस साल के मुकाबले ज्यादा है।

Read Also: Top 10 SUVs Aug 2023: अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट जारी, जानिए कौन बनी विजेता?

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular